Tuesday , October 14 2025 11:25 PM
Home / Off- Beat / शख्स ने अपने करोड़ों रुपयों में लगा दी आग, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

शख्स ने अपने करोड़ों रुपयों में लगा दी आग, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान


लोग जिंदगीभर कमाई करके पाई-पाई जोड़ते हैं ताकि उनका और उनके परिवार का भविष्य अच्छे से बीते, लेकिन क्या कभी आपने सुना है कि कोई अपनी मेहनत की कमाई को आग के हवाले कर दे। यह अजीबो-गरीब घटना कनाडा में सामने आई है, जहां बिजनेसमैन ने अपने सारे पैसों को आग लगा दी। पैसे भी हजारों या लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में थे। कनाडा के बिजनेसमैन ब्रूस मक्कोनविले ने छह बैंक अकाउंट्स से पैसे निकलवाए और उनमें आग लगा दी। इसके पीछे ज वजह है वो भी हैरान कर देने वाली है। दरअसल बिजनेसमैन ब्रूस को तलाक के बाद पत्नी को गुजारा-भत्ते के रूप में बड़ी रकम नहीं देनी पड़े, इसलिए उसने 10 लाख कनाडाई डॉलर (करीब 5.3 करोड़ रुपए) आग के हवाले कर दिए।
25 बार अकाउंट्स से निकाला पैसा
ब्रूस ने कोर्ट को बताया कि उसके 6 बैंक अकाउंट्स थे। उसने 25 बार में इन खातों से करीब 5.3 करोड़ रुपए निकालकर जला दिए। उसने कोर्ट को बताया कि इन रुपयों को जलाने का उसके पास न तो कोई गवाह है और न ही कोई सबूत है क्योंकि यह कोई ऐसा काम नहीं था जो वो आम तौर पर करता हो। कोर्ट ने अपने आदेशों का उल्लंघन करने के जुर्म में ब्रूस को एक महीने की जेल की सजा सुनाई है। पहले तो लोगों को ब्रूस की बात पर यकीन नहीं हो रहा था लेकिन जब उसने सभी बैंकों से निकाले गए रुपयों की रसीद दिखाई तो यकीन हुआ। ब्रूस ने जिन रुपयों में आग लगाई थी, उसे उसने प्रॉपर्टी बेच कर जमा किया था। कोर्ट ने कहा कि ब्रूस की हरकत व्यक्तिगत तौर पर गैर-जिम्मेदाराना है। कोर्ट ब्रूस को 1 महीने की सजा के साथ ही उसे हर रोज अपनी पूर्व पत्नी को 2000 डॉलर देने का आदेश दिया।