
मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। टॉम हॉलैंड और जेंडाया के साथ ‘स्पाइडर मैन 4’ की तैयारियां शुरू हो गई हैं। दोनों एक्टर्स ने फिल्म की स्क्रिप्ट का पहला ड्राफ्ट भी पढ़ लिया है। टॉम ने कहा कि यह बहुत ही रोमांचक है। लेकिन इस पर अभी काम करने की जरूरत है।
मार्वल के फैंस के लिए एक खुशखबरी है। टॉम हॉलैंड ने हाल ही ‘स्पाइडर मैन 4’ को लेकर दिलचस्प खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि कुछ हफ्ते पहले ही उन्होंने अपनी को-स्टार जेंडाया के साथ ‘स्पाइडर मैन 4’ की स्क्रिप्ट का फर्स्ट ड्राफ्ट पढ़ा है। मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स अपने फेज-5 में है। MCU की पिछली फिल्म ‘डेडपूल एंड वुल्वरीन’ सुपरहिट रही है। जबकि आगे Captain America: Brave New World, Thunderbolts, Avengers: Doomsday और Avengers: Secret Wars का भी इंतजार है।
टॉम हॉलैंड ने रिच रोल पॉडकास्ट में ‘स्पाइडर मैन’ फ्रेंचाइज की अगली फिल्म का जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि अभी जो स्क्रिप्ट है, वह फर्स्ट ड्राफ्ट है। इस पर अभी बहुत काम करने की जरूरत है। लेकिन वह इतना जरूर कहेंगे कि राइटर्स बहुत बढ़िया काम कर रहे हैं।
डेस्टिन डैनियल क्रेटन कर सकते हैं डायरेक्शन – इससे पहले सितंबर महीने में ‘हॉलीवुड रिपोर्टर’ की रिपोर्ट में कहा गया था कि डेस्टिन डैनियल क्रेटन सुपरहीरो फ्रेंचाइजी की चौथी किस्त का डायरेक्शन करने वाले हैं। वह जॉन वॉट्स से इस फ्रेंचाइजी की बागडोर अपने हाथ में लेने वाले हैं।
टॉम बोले- कहानी का पहला ड्राफ्ट बहुत ही बेहतरीन है – टॉम हॉलैंड ने ‘स्पाइडर मैन 4’ के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मार्वल के साथ ध्यान रखने वाली सबसे बड़ी बात ये है कि आपकी फिल्म एक बड़ी सी मशीन में एक छोटा सा हिस्सा है और उस मशीन को चलते रहना है। फिलहाल एक क्रिएटिव पिच के साथ एक ड्राफ्ट तैयार है, जो बेहतरीन है। इस पर अभी काम करने की जरूरत है, लेकिन लेखक बहुत बढ़िया काम कर रहे हैं।’
‘मैं और जेंडाया कहानी सुन खुशी से उछल रहे थे’ – उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने इसे तीन हफ्ते पहले पढ़ा था और इसने वाकई मेरे अंदर एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। जेंडाया और मैंने साथ बैठकर इस ड्राफ्ट को पढ़ा और इस दौरान हम कई बार लिविंग रूम में इधर-उधर खुशी से उछल रहे थे। यह रोमांचक है।’
Home / Entertainment / धूम मचाने आ रहा है पीटर पार्कर, टॉम हॉलैंड और जेंडाया ने पढ़ ली है स्क्रिप्ट, जानिए डिटेल
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website