Friday , March 29 2024 12:35 PM
Home / News / ओबामा होंगे हिरोशिमा जाने वाले पहले अमरीकी राष्ट्रपति

ओबामा होंगे हिरोशिमा जाने वाले पहले अमरीकी राष्ट्रपति

Obama+Hiroshimaवाशिंगटन: बराक ओबामा इस महीने के अंत में हिरोशिमा की यात्रा के दौरान बम गिराए जाने से तबाह हुई जगह का दौरा करने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बन जाएंगे. व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जोश अर्नेस्ट ने बताया, ‘‘परमाणु हथियार रहित दुनिया की शांति और सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताने के वास्ते प्रधानमंत्री (शिंजो) अबे के साथ राष्ट्रपति हिरोशिमा की ऐतिहासिक यात्रा करेंगे.’

गौरतलब है कि बराक ओबामा अपने कार्यकाल के अंतिम दौर में हैं. उन्होंने इससे पहले क्यूबा का दौरा किया था. 55 साल बाद किसी अमेरिकी राष्ट्रपति का दौरा था.

जॉन केरी ने भी किया था हिरोशिमा का दौरा

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से पहले विदेश मंत्री जॉन केरी हिरोशिमा पहुंचे थे. उस वक्त भी अमेरिकी विदेश मंत्री की परमाणु बमबारी झेलने वाले इस शहर की पहली यात्रा थी. केरी अफगानिस्तान से हिरोशिमा के पश्चिम में स्थित अमेरिकी सैन्य अड्डे पर पहुंचे. वहां पहुंचकर उन्होंने दुख जताया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *