फिलाडेल्फी कॉरिडोर 14 किमी लम्बी भूमि की एक पट्टी है, जो गाजा और मिस्र के बीच का सीमा क्षेत्र है। इसे 1979 में मिस्र के साथ शांति संधि के तहत इजरायली सशस्त्र बलों द्वारा नियंत्रित और गश्त किए जाने वाले एक बफर जोन के रूप में स्थापित किया गया था>
इजरायल और हमास के बीच लंबे समय से युद्धविराम पर बातचीत चल रही है लेकिन किसी ना किसी वजह से ये डील अटक जाती है। हालिया समय में सीजफायर ना हो पाने की एक बड़ी वजह फिलाडेल्फी कॉरिडोर को माना जा रहा है। कॉरिडोर पर दोनों पक्षों के अपने-अपने दावे हैं। इजरायल इस क्षेत्र पर अपना नियंत्रण चाहता है लेकिन हमास इसके लिए तैयार नहीं है। सोमवार को भी बंधकों को छुड़ाने के एक सवाल पर इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने फिलाडेल्फिया कॉरिडोर पर इजरायली सैनिकों को तैनात रखने की रणनीतिक जरूरत पर जोर दिया। नेतन्याहू ने जोर देकर कहा कि इजरायल को अपने युद्ध लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए 14 किलोमीटर की इस पट्टी पर कब्जा रखना जरूरी है। यह कॉरिडोर हमास को मिस्र से जोड़ता है। इस कॉरिडोर में ही हमास ने कई विशाल सुरंगें बना रखी थीं।
टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक, नेतन्याहू को डर है कि अगर उनकी सेना फिलाडेल्फिया कॉरिडोर को खाली कर देती है तो फिर इस क्षेत्र में वापस नहीं लौट पाएगी। ये हमास के फिर से संगठित होने में मददगार साबित होगा और इससे इजरायल की सुरक्षा को खतरा बढ़ेगा। नेतन्याहू ने गाजा पर हमले के पीछे जो उद्देश्य बताए हैं, उनमें हमास को नष्ट करना, बंधकों को छुड़ाना और यह सुनिश्चित करना है कि गाजा से भविष्य में इजरायल के लिए खतरा पैदा नहीं होगा। नेतन्याहू के युद्ध लक्ष्यों को पूरा करने में फिलाडेल्फी कॉरिडोर अहम है क्योंकि इजराल इस गलियारे को हमास की ऑक्सीजन पाइपलाइन मानता है। इजरायल का कहना है कि हमास तक हथियार इसी गलियारे से पहुंचते हैं।
इजरायल ने जोड़ दी है कॉरिडोर की मांग, हमास तैयार नहीं – नेतन्याहू ने इजरायल के 27 मई के बंधक सौदे के प्रस्ताव में कई नई मांगें जोड़ी हैं। इनमें दोनों गलियारों- नेटजारिम और फिलाडेल्फी कॉरिडोर पर इजरायली सैनिकों के नियंत्रण की मांग की गई है। इस पर हमास तैयार नहीं हो रहा है और वह मिस्र से लगी सीमा पर नियंत्रण की मांग कर रहा है। हमास ने 2007 से उस सीमा को नियंत्रित किया है। हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी खलील अल-हया का कहना है कि फिलाडेल्फी, नेटजारिम और राफा गलियारों से इजरायली सेना की वापसी के बिना गाजा में युद्धविराम के लिए कोई समझौता संभव नहीं है।
Home / Uncategorized / गाजा युद्धविराम में सबसे बड़ी बाधा बना फिलाडेल्फी कॉरिडोर, इजरायल और हमास आमने-सामने, समझें नेतन्याहू का बड़ा डर