
अक्सर ऐसा होता है कि हमारे पास चार्जर नहीं होता या अचानकर से खराब हो जाता है, ऐसे टाइम पर आप कुछ टिप्स या डिवाइसेस को अपनाकर अपने फोन को चार्ज कर सकते हैं। चलिए जान लेते हैं कि इसके 5 तरीके क्या हैं?
आप सभी ने कभी न कभी ऐसी स्थिति का सामना तो किया होगा, जब फोन की बैटरी खत्म होने वाली होती है और चार्जर भी कहीं नहीं मिलता। बहुत बार जल्दबाजी में हम चार्जर घर पर ही भूल जाते हैं और फोन डिस्चार्ज होने लगता है। लेकिन ऐसी परिस्थिति में घबराने की कोई जरूरत नहीं आपको बस थोड़ा-सा दिमाग चलाना है और अपने मोबाइल को चार्ज करना है। दरअसल, आप बिना चार्जर के अपने फोन को चार्ज कर सकते हैं। इसके अलावा अपने साथ दूसरे कुछ डिवाइस रख सकते हैं, जो फोन चार्ज कर देंगे। चलिए, जानते हैं कि बिना चार्जर के फोन को कैसे चार्ज किया जा सकता है? ये तरीके इमरजेंसी में आप काम आ सकते हैं। हॉनर डॉट कॉम द्वारा बताए गए ये तरीके खासकर जब आप कहीं घूमने जा रहे हैं या लंबी ट्रिप पर हैं तो ये उपाय आपके काम आ सकते हैं।
अगर आपके पास चार्जर नहीं है, तो USB पोर्ट आपके फोन को चार्ज करने का सबसे आसान तरीका हो सकता है। USB पोर्ट आपको कंप्यूटर, लैपटॉप या फिर होटल और कॉफी शॉप जैसे सार्वजनिक स्थानों पर आसानी से मिल सकते हैं। यह तरीका तब बहुत काम आता है जब आप यात्रा कर रहे हों और चार्जर साथ न हो। इसके लिए आप अपनी USB केबल लें और इसका एक सिरा USB पोर्ट में लगाएं। केबल का दूसरा सिरा अपने फोन के चार्जिंग पोर्ट में अच्छे से जोड़ें।
Home / Business & Tech / बिना चार्जर के फोन होगा चार्ज, इन 5 तरीकों से 100% कर सकते हैं मोबाइल बैटरी
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website