Tuesday , October 14 2025 10:52 PM
Home / Off- Beat / चीन में व्हाट्सएप यूजर्स सेंड नहीं कर पाएंगे फोटोज और वीडियोज

चीन में व्हाट्सएप यूजर्स सेंड नहीं कर पाएंगे फोटोज और वीडियोज


चीन में कई व्हाट्सएप यूजर्स एक-दूसरे को फोटोज और वीडियोज सेंड रिसीव नहीं कर पा रहे हैं। कई मामलों में यूजर्स टेक्स्ट मैसेज भी भेजने में असमर्थ हैं। इस समय व्हाट्सएप पर यह आंशिक बैन क्यों लगाया जा रहा है, यह अभी साफ नहीं है।

न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक की अन्य मैसेजिंग एप्स जल्द ही पूरे क्षेत्र में ब्लॉक कर दी जाएगी। इसके पीछे का कारण सेंसरशिप कानून कहे जा रहे हैं।

चीन में ही डाटा स्टोर के थे निर्देश:

चीन ने सभी विदेशी फर्म्स को निर्देश दिए थे की सारा डाटा स्थानीय सेंटर में स्टोर किया जाए। ऐपल ने इसे फॉलो करते हुए चीन में ही डाटा सेंटर बना दिया। लेकिन फेसबुक ने इस निर्देश को पूरा नहीं किया। यही कारण है की चीन में मार्क जुकरबर्ग का फेसबुक के मुख्य सोशल नेटवर्क के साथ-साथ इंस्टाग्राम तक को ब्लॉक किया जा रहा है। न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार चीन में फेसबुक अधिकृत व्हाट्सएप आखिरी सपोर्ट था, जो अब जाता दिख रहा है ।

ऐसा माना जा रहा है की चीन में व्हाट्सएप बंद होने से लोगों को कुछ खास परेशानी नहीं होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि चीन में देशी WeChat एप मौजूद है और उस क्षेत्र में इसका कई अधिक यूजर बेस भी है।

इसके अलावा अब व्हाट्सएप में एक नया फीचर देखने को मिला है। इस फीचर के जरिये यूजर्स एप में ही यूट्यूब वीडियो प्ले कर पाएंगे। इसका मतलब अब यूजर्स को यूट्यूब का इस्तेमाल करने के लिए अलग से एप खोलने की जरुरत नहीं पड़ेगी। आपके व्हाट्सएप में मौजूद यूट्यूब लिंक को आप एप में ही प्ले कर पाएंगे। फिलहाल व्हाट्सएप इन-एप यूट्यूब वीडियो प्लेबैक को सपोर्ट नहीं करता।

आईओएस बीटा पर उपलब्ध:

इस फीचर को व्हाट्सएप के आईओएस बीटा एप के 2.17.40 वर्जन पर देखा गया है। खबरों की मानें तो व्हाट्सएप आईओएस बीटा पर इस नए फीचर की टेस्टिंग कर रही है। नया फीचर आने पर आप चैट विंडो में ही यूट्यूब वीडियो प्ले कर पाएंगे। इसी के साथ यूजर विंडो को री-साइज भी कर पाएंगे या एक अलग फुल-स्क्रीन पर भी वीडियो खोलने का विकल्प मौजूद होगा। इसके साथ ही यूजर उसी चैट विंडो में मैसेज देखना चाहते हैं तो स्क्रीन को साइड भी कर पाएंगे।