Thursday , December 12 2024 10:40 PM
Home / Entertainment / Bollywood / बहन करिश्मा अौर अमृता के साथ बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं करीना

बहन करिश्मा अौर अमृता के साथ बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं करीना

12
मुंबई: बहन करिश्मा अौर अमृता के साथ बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं करीना। इसके अपोजिट डिलिवरी से पहले भी काफी एक्टिव हैं। हाल ही में करीना को बहन करिश्मा और अमृता के साथ चिल करते देखा गया।

हाल ही में मीडिया में करीना का एक फोटो वायरल हुआ था, जिसे यह बताया गया कि करीना मुंबई के किसी लग्जरी लाइफस्टाइल स्टोर में अपने आने वाले बेबी के लिए शॉपिंग कर रही हैं। फोटो में करीना लेमन यलो कलर की मैक्सी ड्रैस में दिखी थीं।

कुछ दिनों पहले करीना कपूर ने महबूब स्टूडियो में किसी मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया था। बता दें कि करीना प्रेग्नेंसी पीरियड के आखिरी दौर में हैं और डॉक्टर ने उनकी डिलिवरी डेट 4 दिसंबर बताई है।