Wednesday , September 18 2024 3:51 AM
Home / Food / अनन्नास रायता

अनन्नास रायता

15
नवरात्रों में अगर आपका कुछ मीठा खाने का मन कर रहा है तो आप अनन्नास का रायता ट्राई करें। यह बड़ी आसानी से तैयार हो जाता है। आज हम आपको बताते है कि कैसे बनता है अनन्नास का रायता

सामग्री
– 250 ग्राम दही
– 100 ग्राम अनन्नास (कटा हुआ)
– 3 बड़े चम्मच पीसी हुई चीनी
– 5-6 चेरी
विधि
1. सबसे पहले दही में चीनी डालकर अच्छी तरह फेंट लीजिए।

2. अब इसमें कटा हुआ अनन्नास डालकर मिक्स कर लें। अनन्नास रायता तैयार है।

3. इस फ्रीज में ठंडा होने के लिए रख दें।

4. ठंडा होने पर इसे चेरी के साथ गार्निश करके सर्व करें।