Monday , February 17 2025 3:58 AM
Home / News / विमान हादसे में बाल-बाल बचे भारतीय की निकली करोड़ों रुपए की लॉटरी

विमान हादसे में बाल-बाल बचे भारतीय की निकली करोड़ों रुपए की लॉटरी

9
दुबई : हाल ही में दुर्घटनाग्रस्त हुए एमिरेट्स विमान में सवार 62 वर्षीय भारतीय ने इस हादसे मंे बाल बाल बच जाने के महज छह दिन बाद 10 लाख डालर की एक लॉटरी जीती है। केरल का मोहम्मद बशीर अब्दुल खाद एमिरेट्स की उड़ान ईके 521 पर सवार 300 लोगों में था। यह विमान पिछले बुधवार को दुबई हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और उसमें आग लग गई थी लेकिन सभी यात्री बच गए थे

गल्फ न्यूज ने खबर दी है कि उनका लकी टिकट नंबर 0845 कल दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कोनकोर्स ए में दुबई ड्यूटी फ्री मिलेनियम मिलिनेयर में आ गया और उन्होंने दस लाख डालर जीता। खादर ने तिरूवनंतपुरम में अपने परिवार के साथ छुट्टी मनाने के वास्ते जाने के लिए ईद पर टिकट खरीदा था। दुबई में कार डीलर गु्रप में नौकरी करने वाले खादर ने स्वदेश की यात्रा के साथ ही रैफल टिकट खरीदने की आदत बना ली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *