Thursday , January 15 2026 1:27 PM
Home / News / PM मोदी की US यात्रा से पहले ट्रंप भारत को दे सकते हैं बड़ा तोहफा

PM मोदी की US यात्रा से पहले ट्रंप भारत को दे सकते हैं बड़ा तोहफा


वाशिंगटन: अमेरिका भारत को 22 गार्जियन ड्रोनों की आपूर्ति करने की जल्द ही घोषणा कर सकता है। इस सौदे से परिचित एक सूत्र ने आज कहा कि यह सौदा दो बिलियन डॉलर (लगभग 129.21 अरब रुपए) से अधिक का है। नौसेना के इस्तेमाल में आने वाली इन ड्रोनों की बिक्री का अनुमोदन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका की यात्रा से पहले हो सकता है।

गार्जियन ड्रोन के नौसैनिक संस्करण की बिक्री का अनुमोदन वाशिंगटन के साथ संबंधों को पुनर्जीवित करने में लगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका की यात्रा से पहले हो सकता है। इस सौदा के लिए अमेरिकी कांग्रेस की मंजूरी मिलना जरूरी होगा। मोदी की दो दिवसिय अमेरिका यात्रा रविवार को शुरु हो रही है।