
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता के तौर पर उभरे हैं। इस क्रम में उन्होंने अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन व ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक जैसे बड़े नामों को पीछे छोड़ दिया है। ग्लोबल डिसीजन इंटैलीजैंस फर्म ‘मॉर्निंग कंसल्ट’ (Global decision intelligence firm ‘Morning Consult’) द्वारा जारी सर्वे में पीएम मोदी को 76 फीसदी की अप्रूवल रेटिंग मिली है।
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने 55 फीसदी, स्विट्रजलैंड के राष्ट्र प्रमुख एलेन बरसेट ने 53 फीसदी, ब्राजीली राष्ट्रपति लूला डि सिल्वा ने 49, बैल्जियम के एलैक्जेंडर डि क्रू ने 39, कनाडा के जस्टिन ट्रूडो ने 39 और स्पेन के पेड्रो सांचेज ने 38 फीसदी अप्रूवल रेटिंग हासिल की है।
ताजा अप्रूवल रेटिंग इसी साल 22 से 28 मार्च के बीच जुटाए गए आंकड़ों पर आधारित है। मॉर्निंग कंसल्ट का दावा है कि वह हर रोज वैश्विक स्तर पर 20 हजार इंटरव्यू लेती है। बता दें कि मॉर्निंग कंसल्ट के पिछले सर्वे में पीएम मोदी 78 फीसदी अप्रूवल रेटिंग के साथ शीर्ष पर थे।
सर्वे में लोगों से ऑनलाइन पूछे सवाल – वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक हर देश में 7 दिन तक अलग-अलग सैंपल साइज के साथ इस सर्वे को अंजाम दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इस सर्वे के लिए अमरीका में सैंपल साइज 45 हजार था, जबकि अन्य देशों में यह 500 से 5000 के बीच था।
सर्वे में शामिल सभी लोगों के इंटरव्यू ऑनलाइन लिए गए हैं। मॉर्निंग कंसल्ट ने बताया कि भारत में सैंपल में लिटरेट पॉपुलेशन का सैंपल शामिल किया गया है। जो बाइडेन 41 फीसदी अप्रूवल रेटिंग के साथ सातवें नंबर पर हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website