Wednesday , November 26 2025 3:58 PM
Home / News / अयोध्‍या में भव्‍य राम मंदिर के शिखर पर पीएम मोदी ने लहराया भगवा ध्‍वज, दोनों हाथ जोड़ किया प्रणाम

अयोध्‍या में भव्‍य राम मंदिर के शिखर पर पीएम मोदी ने लहराया भगवा ध्‍वज, दोनों हाथ जोड़ किया प्रणाम


भोर होते ही अयोध्‍या की गलियों, घाटों और मंदिरों में श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। 25 नवंबर के ध्‍वजारोहण समारोह की तैयारियां महीने भर से चल रही थी।
सदियों से जिस पल का इंतजार था, आज वह पूर्णता को प्राप्‍त हो गया। अयोध्‍या में भव्‍य राम मंदिर पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया। मंगलवार को शुभ मुहूर्त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर के शिखर पर केसरिया ध्‍वज फहरा दिया। तीन किलो वजनी इस ध्‍वज को प्रधानमंत्री ने रिमोट के जरिये मंदिर के शिखर पर लहराया। भव्‍य समारोह के दौरान मंदिर प्रांगण ‘जय श्री राम’ के नारों से गुंजायमान हो उठा। मौजूद साधु-संतों और विशिष्‍ट मेहमानों ने करतल ध्‍वनि में तालियां बजाकर अपनी प्रसन्‍नता का इजहार किया। इस नयनाभिराम दृश्‍य को देखकर उनकी आंखें छलक उठीं।
यह आयोजन मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की शुभ पंचमी पर श्रीराम और मां सीता की विवाह पंचमी के अभिजीत मुहूर्त पर हुआ है। भगवा रंग का यह ध्‍वज 22 फीट लंबा और 11 फीट चौड़ा है। इस पर भगवान श्री राम की प्रतिभा और वीरता का प्रतीक चमकते सूरज की तस्वीर है। इस पर कोविदारा पेड़ की तस्वीर के साथ ‘ओम’ लिखा है। ध्वज का रंग त्याग और भक्ति का प्रतीक है। इसे तिकोने आकार में बनाया गया है।
साधु-संतों और श्रद्धालुओं ने बताया ऐतिहासिक क्षण- 25 नवंबर को होने वाले ध्‍वजारोहण समारोह की तैयारियों महीने भर से चल रही थी। इस मौके पर पूरी अयोध्या नगरी आध्यात्मिक उत्साह और भक्ति में डूबी नजर आई। साधु-संतों और श्रद्धालुओं ने इसे ऐतिहासिक क्षण बताते हुए मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में विशेष पूजा-अर्चना की।