
डिस्कवरी चैनल के लोकप्रिय टीवी शो ‘मैन वर्सेज वाइल्ड’ तो आप सभी ने देखा ही होगा। इस शो के होस्ट बेयर ग्रिल्स शो में जंगलो पहाड़ो जानवरों और खतरनाक मौसम आदि का सामना करते हुए बचने का हुनर लोगों संग शेयर करते हैं। जांबाज इंसान के रुप में बेयर लोगों की पहली पसंद बन चुके है जिन्हें डिस्कवरी चैनल पर बेहद खास पहचान मिली। लेकिन इस बार बेयर ग्रिल्स संग भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नज़र आने वाले हैं। जी हां, सही सुना आपने।
पोस्ट के मुताबिक, मोदी 12 अगस्त को रात 9 बजे प्रसारित होने वाले शो में नजर आएंगे। ग्रिल्स ने एक वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें उनके साथ मोदी छोटी सी नाव में नदी पार करते, जंगल की चढ़ाई करते दिख रहे हैं।
वीडियो को शेयर करते हुए बेयर ग्रिल्स ने लिखा, ‘180 देशों के लोगों को पीएम नरेंद्र मोदी का वो पक्ष देखने को मिलेगा जो लोग नहीं जानते हैं। पीएम मोदी के साथ मैन वर्सेज वाइल्ड शो डिस्कवरी चैनल पर 12 अगस्त को रात नौ बजे देखें।’
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website