लंदन : दिवंगत ब्रिटिश सांसद जो कॉक्स के पति ब्रेंडन कॉक्स ने कहा कि जो कॉक्स की राजनीतिक दृष्टिकोण काफी मजबूत थी इसलिए उनकी हत्या की गई ।
कॉक्स ने एक टेलीविजन को दिए साक्षात्कार में कहा, उनकी राजनीतिक दृष्टिकोण काफी मजबूत थी और मेरा मानना है इसी वजह से उनकी हत्या हुई । उन्होंने कहा, वह न सिर्फ ब्रिटेन के लिए बल्कि पूरी दुनिया में विभाजन पैदा करने और लोगों की भावनाओं से खेलने की प्रवृत्ति को लेकर चिंतित थी। यह उनकी राजनीति का अहम हिस्सा था। गौरतलब है कि ब्रिटेन के यूरोपीय संघ की सदस्यता की समर्थक कॉक्स की उनके ही संसदीय क्षेत्र में एक व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।