Friday , March 29 2024 11:50 AM
Home / News / उत्तर कोरिया पर एकतरफा कार्यवाही संभव : अमरीका

उत्तर कोरिया पर एकतरफा कार्यवाही संभव : अमरीका

 

160909123618_north_korea_nuclear_test_624x351_reutersउत्तर कोरिया के मामले में अमरीका के विशेष प्रतिनिधि का कहना है कि अमरीका उत्तर कोरिया के ताज़ा परमाणु परीक्षण के लिए उसके खिलाफ़ एकतरफ़ा कारर्वाई पर विचार कर रहा है.

विशेष प्रतिनिधि सुंग किम का कहना है कि अमरीका का यह कदम संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की ओर से नए प्रतिबंधों की तैयारी के अलावा होगा.

किम ने जापान में अधिकारियों के साथ औपचारिक बैठक में ये बातें कही हैं.

उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया के ख़िलाफ़ अमरीका कई दूसरी कार्रवाइयों पर भी विचार कर रहा है. इसमें वह जापान और दक्षिण कोरिया से सहयोग ले सकता है.

उत्तर कोरिया ने शुक्रवार को अपना पांचवां परमाणु परीक्षण किया है. इसे अब तक का सबसे ताकतवर परीक्षण बताया जा रहा है.

इसके बाद आशंका जताई जा रही है कि उत्तर कोरिया ने परमाणु हथियार विकसित करने में महत्वपूर्ण प्रगति कर ली है.

( साभार : बी बी सी )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *