Wednesday , October 15 2025 9:11 AM
Home / Entertainment / फिल्म ‘Justice League’ का पोस्टर और ट्रेलर हुआ लॉन्च

फिल्म ‘Justice League’ का पोस्टर और ट्रेलर हुआ लॉन्च


लंदन: हॉलीवुड फिल्म ‘Justice League’ का पोस्टर लॉन्च हो गया है। इसमें बैटमैन, वंडर वुमन, एक्वामैन, साइबोर्ग और द फ्लैश साथ में नजर आ रहे हैं। DCEU ने इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च करने के लिए बहुत ही यूनिक मार्केटिंग स्ट्रेटिजी अपनाई है। इन सभी कैरेक्टर्स के अलग-अलग टीजर लॉन्च करते हुए उन्हें डिफाइन किया गया है। हालांकि अभी तक सुपरमैन को रिवील नहीं किया गया है।

बता दें कि ये फिल्म इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म्स में से एक है।