Saturday , September 14 2024 12:40 PM
Home / Sports / प्रवीण कुमार ने गंभीर को दिया झटका, बने मैन ऑफ द मैच

प्रवीण कुमार ने गंभीर को दिया झटका, बने मैन ऑफ द मैच

Praveen kumarकोलकाता: प्रवीण कुमार की प्रभावी गेंदबाजी के बाद दिनेश कार्तिक के अर्धशतक से गुजरात लायंस इंडियन प्रीमियर लीग मैच में आज यहां कोलकाता नाइट राइडर्स को पांच विकेट से हराकर लगातार तीन हार के क्रम को तोड़कर अंक तालिका में फिर शीर्ष पर पहुंच गया।

प्रवीण कुमार ने 4 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट हासिल किए जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने मैच के तीसरे ओवर की पहली गेंद पर कोलकाता के कप्तान गौतम गंभीर को बोल्ड कर चलता किया और मनीष पांडे को आउट कर मैच अपनी टीम की तरफ खींच लिया।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर ने छठे आेवर में 24 रन तक चार विकेट गंवा दिए थे जिसके बाद साकिब अल हसन (नाबाद 66) और यूसुफ पठान (नाबाद 63) ने पांचवें विकेट के लिए नाबाद 134 रन की रिकार्ड साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर चार विकेट पर 158 रन तक पहुंचाया। इन दोनों की पारियों की बदौलत टीम अंतिम 11 आेवर में 115 रन बनाने में सफल रही। लायंस ने इसके जवाब में दिनेश कार्तिक (51) की अगुआई में शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन से 12 गेंद शेष रहते पांच विकेट पर 164 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।