
मॉस्कोः जिस तरह पिछले फीफा वर्ल्ड कप में ऑक्टोपस पॉल ने जीत की भविष्यवाणियां की थीं ठीक वैसे ही इस बार फीफा वर्ल्ड कप में एचिलेस नाम की बिल्ली भविष्यवाणी कर रही है। इस साल पहले मैच में बिल्ली की भविष्यवाणी बिलकुल सही हुई।फीफा वर्ल्ड कप 2018 में पहला मैच रूस और सऊदी अरब के बीच खेला गया जिसमें रूस ने अरब को 5-0 से हरा दिया।
दोनों ही टीमें इस साल की सबसे कमजोर टीम मानी जा रही हैं।वर्ल्ड रैंकिंग में रूस 70वें नंबर पर है तो वहीं अरब 67वें नंबर पर है। ओल्ड इम्पेरियल सारिस्ट कैपिटल के प्रेस सेंटर में दो कटोरियां रखी गई थीं जिसमें बिल्ली को एक कटोरी को चुनना था। बिल्ली ने एक कटोरी चुनी जिसमें से रूस की पर्ची थी। इसके बाद बिल्ली को टीम की जर्सी पहनाई गई।
बिल्ली की मालकिन एना कासाटकिना ने कहा- ”एचिलेस को लोगों के बीच में रहने का शौक है और वो घबराती नहीं है।” बता दें, पिछले दो सालों में रूस का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। 2016 से अब तक रूस ने 19 मैच खेले हैं और सिर्फ 6 जीत ही हासिल कर पाए हैं। इस बार उनका लीग में पहुंचना काफी मुश्किल नजर आ रहा है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website