Friday , December 13 2024 9:51 PM
Home / Entertainment / Bollywood / लंच करने पहुंची प्रेग्नेंट करीना रेड कुर्ते में काफी फबी

लंच करने पहुंची प्रेग्नेंट करीना रेड कुर्ते में काफी फबी

7

मुंबई: एक्ट्रैस करीना कपूर की प्रेग्नेंसी की खबरें इन दिनों मीडिया में काफी सुर्खियों में है। कभी करीना का बेबी बंप अक्सर चर्चा में रहता है। हाल ही में करीना ने अपनी डायटीशियन फ्रैंड के साथ प्रेग्नेंसी को लेकर कुछ बातें भी शेयर कीं।

हाल ही में करीना लंच के लिए पॉली विलेज कैफे पहुंची थीं। यहां पर करीना रेड कुर्ते में फब रही थीं। इस लंच के दौरान अफताब शिवदासानी और तुषार कपूर भी थे।