Wednesday , October 15 2025 2:27 PM
Home / Off- Beat / तकलीफ में थी प्रेग्नेंट कॉक्रोच, सीजेरियन डिलीवरी से बचाई मां-बच्चों की जान

तकलीफ में थी प्रेग्नेंट कॉक्रोच, सीजेरियन डिलीवरी से बचाई मां-बच्चों की जान


अक्सर लोग कॉक्रोच से छिन्न करते हैं और इसे कीटाणु व बीमारी फैलाने वाला कीट समझते हैं । घरों में इसकी वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है। लेकिन रूस के एक आदमी के पालतू कॉक्रोच के प्रति प्रेम सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।यहां एक व्यक्ति से अपनी पालतू गर्भवती कॉक्रोच की तकलीफ सहन नहीं हुई तो उसने उसका सीजेरियन करवा कर जान बचाई।
रूसी देश साइबेरिया के क्रास्नोयार्स्क के लिंपोपो में एक आदमी ने कॉक्रोच को पाल हुआ था। यह कॉक्रोच गर्भवती थी। इस कॉक्रोच को प्रसव के समय कुछ दिक्कत आ रही थी। इसका ककून बाहर नहीं निकल पा रहा था। कमजोर कॉक्रोच की यह हालत देख उसका मालिक बहुत परेशान हो गया व तत्काल उसे लेकर एक वेटनरी क्लीनिक में गया जहां केस जानकर डॉक्टर भी हैरान रह गए। लेकिन डाक्टरों ने कॉक्रोच का इलाज करने से उन्हें मना नहीं किया।
डॉक्टरों ने पहले कॉक्रोच को बेहोशी की दवा दी। कॉक्रोच को लोकल एनीस्थिसिया (बेहोशी की दवा) और दर्द की दवा देने के बाद डॉक्टरों ने ककून को निकाल दिया। अगर थोड़ी देर और होती तो इंफेक्शन का खतरा था, जिससे कॉक्रोच और ककून दोनों खत्म हो जाते। ककून निकलने के थोड़ी देर बाद कॉक्रोच सामान्य हालत में आई और चलने-फिरने लगी। कॉक्रोच का मालिक डॉक्टरों के इस रवैये से बेहद भावुक हुआ। इस पूरे ऑपरेशन का वीडियो भी बनाया गया है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।