Sunday , August 3 2025 12:19 PM
Home / Lifestyle / गर्भवती महिला को मिल रहे हैं ये संकेत, तो समझ लें हेल्‍दी नहीं है बेबी

गर्भवती महिला को मिल रहे हैं ये संकेत, तो समझ लें हेल्‍दी नहीं है बेबी


प्रेग्‍नेंसी के नौ महीने हर औरत के लिए बहुत मुश्किल होते हैं। इस दौरान उनके सामने कई चुनौतियां आती हैं और शरीर में भी कई तरह के बदलाव आते हैं। प्रेग्‍नेंसी में मिलने वाले कुछ संकेत ऐसे होते हैं, जो बताते हैं कि गर्भ में पल रहा बच्‍चा स्‍वस्‍थ है जबकि कुछ संकेत यह भी बता सकते हैं कि बच्‍चा अनहेल्‍दी या। यहां हम आपको अनहेल्‍दी प्रेग्‍नेंसी या भ्रूण से जुड़े कुछ सवालों के जवाब दे रहे हैं।
कैसे पता चलेगा कुछ गड़बड़ है? – अगर प्रेग्‍नेंसी के 20 हफ्ते पार होने के बाद बेबी मूव नहीं कर रहा है या उसकी मूवमेंट कम हो गई है तो आपको तुरंत डॉक्‍टर को दिखाना चाहिए।
कैसे जानें हेल्‍दी है बेबी? रेगुलर एंटीनेटल केयर से आप बेबी के विकास और ग्रोथ के बारे में समय-समय पर जानकारी ले सकती हैं।