Wednesday , October 15 2025 2:12 AM
Home / Off- Beat / थाईलैंड का दुर्गंध वाला फल अंतरिक्ष सैर पर भेजने की तैयारी

थाईलैंड का दुर्गंध वाला फल अंतरिक्ष सैर पर भेजने की तैयारी


बैंकाकः थाईलैंड की स्पेस रिसर्च एजेंसी देश का बेहद खास फल डुरियन जुलाई तक अंतरिक्ष की सैर पर भेजने की तैयारी कर रही है। यह फल अपने तीव्र दुर्गंध के लिए जाना जाता है। थाईलैंड ने यह कदम उस परियोजना के तहत उठाया है, जिसमें भविष्य की अंतरिक्ष यात्रा के लिए थाई भोजन का उत्पादन करना है। बीबीसी के मुताबिक, सेंका हुआ

डुरियन अंतरिक्ष में पांच मिनट रहेगा और फिर धरती पर लौट आएगा। इस प्रयोग के जरिए विशेषज्ञ फल में आने वाले बदलावों पर अध्ययन करेंगे। डुरियन एक उष्णकटिबंधीय फल है और इसका मूल स्थान दक्षिणपूर्व एशिया है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक इस फल को अमररिकी कंपनी द्वारा बनाए गए एक रॉकेट के जरिए अंतरिक्ष के लिए छोड़ा जाएगा। थाईलैंड अभी तक अंतरिक्ष से संबंधित राष्ट्रों के समूह में शामिल नहीं है, लेकिन वह भविष्य की अंतरिक्ष यात्रा के लिए अपने खानपान की व्यवस्था सुनिश्चित कर लेना चाहता है।

जियो इंफार्मेटिक्स व स्पेस टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट एजेंसी (GISTDA ) ने बताया कि हमारा मुख्य लक्ष्य थाई भोजन को अंतरिक्षयात्रियों द्वारा उपयोग के लिए लाया जाना है। उन्होंने कहा कि हमने शुरुआत के तौर पर डुरियन को चुना है जो थाईलैंड में फलों का राजा है। हम यह देखना चाहते हैं कि यह फल अंतरिक्षयात्रियों के साथ आईएसएस के माहौल में किस तरह की प्रतिक्रिया करता है। इसकी बनावट में किसी तरह के बदलाव के विश्लेषण के लिए वापस लाएंगे।