Thursday , July 24 2025 12:05 AM
Home / News / राष्ट्रपति मादुरो के विरोध प्रदर्शन में 3 लोगों की मौत

राष्ट्रपति मादुरो के विरोध प्रदर्शन में 3 लोगों की मौत


काराकास(रायटर): वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के खिलाफ विपक्ष की अगुवाई वाले विरोध प्रदर्शन के पहले दिन हिंसक झड़प में तीन लोगों की मौत हो गई है तथा प्रदर्शन आज दूसरे दिन भी जारी रहा।

सरकारी अभियोजक कार्यालय ने यह जानकारी दी है। गौरतलब है कि वेनेजुएला में गत अप्रैल से जारी सरकार विरोधी आंदोलनों में 100 से अधिक लोगों की मौत हुई है। राष्ट्रपति मादुरो के खिलाफ विपक्ष के 48 घंटे के बंद का कल दूसरा दिन है।