
करिश्मा कपूर की एक्स-ननद और संजय कपूर की बहन मंधीरा ने प्रिया सचदेव पर गुस्सा निकाला है। प्रिया ने करिश्मा और संजय के तलाक की डिटेल पब्लिक कीं, जिससे मंधीरा भड़क गईं और कहा कि अगर चटवाल संग उनका तलाक कोर्ट में लाया गया तो क्या होगा? साथ ही कहा कि करिश्मा के बच्चे बहुत दर्द में हैं।
जुलाई 2025 में जब करिश्मा कपूर के पूर्व पति और बिजनेसमैन संजय कपूर के निधन की खबर आई, तो पूरे बिजनेस जगत और बॉलीवुड में सन्नाटा पसर गया। करिश्मा की संजय से 2003 में शादी हुई थी और उनके दो बच्चे-समायरा और कियान हैं। हालांकि, शादी में मतभेदों के कारण दोनों का साल 2016 में तलाक हो गया था। इसके एक साल बाद संजय ने तलाकशुदा और एक बेटे की मां प्रिया सचदेव से शादी कर ली थी। लेकिन करिश्मा से तलाक के बावजूद संजय हमेशा बच्चों की जिंदगी का हिस्सा रहे, और उनके लिए कई अहम फैसले भी लिए। हाल ही एक इंटरव्यू में संजय कपूर की बहन मंधीरा कपूर ने भाई को खोने और परिवार के इस सदमे से उबरने के बारे में बात की। मंधीरा ने कहा कि भाई को खोने के बाद जिस दर्द से वह और परिवार गुजर रहा है, वो उनके बच्चों समायरा और कियान के दर्द के आगे कुछ भी नहीं है।
‘इनकंट्रोवर्शियल’ पॉडकास्ट पर बात करते हुए मंधीरा कपूर ने संजय कपूर के अचानक निधन और पूरे परिवार पर पड़े इसके असर के बारे में बताया। संजय का 12 जुलाई को इंग्लैंड में कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया था। पोलो खेलते वक्त उन्होंने मधुमक्खी निगल ली थी, जिसके बाद उनकी सांस रुक गई। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने संजय को मृत घोषित कर दिया था। संजय के निधन से करिश्मा और उनके बच्चों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा
Home / Entertainment / Bollywood / प्रिया ने पब्लिक में घसीटा संजय-करिश्मा का तलाक, भड़कीं ननद- तुम्हारा डिवोर्स कोर्ट में लाऊं? बच्चे दर्द में हैं
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website