Wednesday , October 15 2025 12:07 AM
Home / Entertainment / प्रियंका चोपड़ा ने ऑस्ट्रेलिया से शेयर कीं ढलती शाम की खूबसूरत तस्वीरें, बाथटब वाले वीडियो ने खींचा ध्यान

प्रियंका चोपड़ा ने ऑस्ट्रेलिया से शेयर कीं ढलती शाम की खूबसूरत तस्वीरें, बाथटब वाले वीडियो ने खींचा ध्यान


प्रियंका चोपड़ा ने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर सनसेट की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। प्रियंका ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लग्जरी बाथटब में इंजॉय करते हुए भी वीडियो शेयर किया है।प्रियंका चोपड़ा इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में अपनी नई फिल्म ‘द ब्लफ’ की शूटिंग कर रही हैं।
ग्लोबल आइकन बन चुकीं प्रियंका चोपड़ा इस वक्त हॉलीवुड में अपने जलवे दिखा रही हैं। फिलहाल वह ऑस्ट्रेलिया में अपनी नई फिल्म ‘द ब्लफ’ की शूटिंग कर रही हैं। प्रियंका ने शूटिंग से वक्त निकालकर सनसेट इंजॉय किया और ढलती हुई शाम की अपनी प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं।
ओवरसाइज वाइट टॉप और शॉर्ट्स में Priyanka Chopra Jonas गॉगल्स लगाकर पोज दे रही हैं और खिलखिलाकर हंस रही हैं। ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर प्रियंका ने लिखा है, ‘यहां सनसेट ऐसे होते हैं….।’ प्रियंका ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपना बाथटब का भी एक वीडियो शेयर किया है।