
ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने ये क्रिसमस फेस्टिवल को काफी शानदार तरीके से सेलिब्रेट किया। एक्ट्रेस ने ये फेस्टिवल अपने पति और परिवार के साथ मनाया। प्रियंका ने अब अपने क्रिसमस सेलिब्रेशन की तस्वीरें फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। उन्होंने अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड किया है। प्रियंका चोपड़ा द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में क्रिसमस सेलिब्रेशन के कई फैमिली मोमेंट कैप्चर हैं।
प्रियंका चोपड़ा ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा है, ‘यह सचमुच साल का सबसे खूबसूरत समय है। सभी को छुट्टियों की शुभकामनाएं।’ उनके इस पोस्ट पर फैन्स ने खूब प्यार बरसाया है।
‘अमीरों की तरह दिखावटी सजावट, खान-पान और माहौल में नहीं’ – प्रियंका के इस वीडियो पर लोगों ने कहा है, ‘मुझे ये बात बहुत पसंद है कि वो अमीरों की तरह दिखावटी सजावट, खान-पान और माहौल में नहीं रहतीं और न ही कुछ मशहूर हस्तियों की तरह दिखावटी बनने की कोशिश करती हैं! मुझे उनका घर वाला माहौल बहुत अच्छा लगता है। मालती बहुत खुशकिस्मत है कि वह इस खूबसूरत घर में पली-बढ़ी हैं।’
Home / Entertainment / प्रियंका चोपड़ा ने दिखाया कैसा रहा उनका क्रिसमस सेलिब्रेशन, उनके कानों में क्या करते दिखे निक जोनस
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website