Wednesday , September 18 2024 3:31 AM
Home / Entertainment / Hollywood / प्रियंका चोपड़ा, जॉडी फोस्टर ने गाया फेमस सॉन्ग टॉक्सिक

प्रियंका चोपड़ा, जॉडी फोस्टर ने गाया फेमस सॉन्ग टॉक्सिक

19
लास एंजिलिस: अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और आस्कर विजेता जॉडी फोस्टर ने एक-साथ मिलकर ब्रिटनी स्पीयर्स का चर्चित फन वीडियो ‘टॉक्सिक’ गाया। प्रियंका ने एक वीडियो साझा की जिसमें उन्हें और फोस्टर को ‘टॉक्सिक’ गीत की पंक्तियां पढ़ते हुए दिखाया गया।

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा कि ‘टॉक्सिक’ गीत को ‘फोस्टरचोपड़ा’ तरीके से फिर से गाया। मुझे आशा है कि हमने ब्रिटनी स्पीयर्स को गौरवांवित किया। यह वीडियो स्पीयर्स के समान मंे ‘लिरिकल इंप्रूव विद लिन र्हस्कबर्ग’ के नये भाग के लिए रिकार्ड किया गया। प्रियंका फिलहाल टीवी सीरीज ‘क्वांटिको’ के नये सत्र की शूटिंग में व्यस्त हैं और वह आगामी फिल्म ‘वेवॉच’ में नजर आएंगी।