
फेमस एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनस अक्सर अपने फैंस को जिंदगी की झलकियां दिखाती रहती हैं। अब उन्होंने बेटी मालती की फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जो वायरल हो रही हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो वो अगली बार वेब सीरीज ‘सिटाडेल सीजन 2’ में नजर आएंगी। पढ़िए ये रिपोर्ट।
बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी जिंदगी की झलकियां शेयर करती रहती हैं। अब उन्होंने अपनी 2 साल की बेटी मालती मैरी की तस्वीरें शेयर की हैं, जो दोस्तों के साथ प्ले डेट कर रही थीं।
Priyanka Chopra ने इंस्टाग्राम पर मालती मैरी की फोटोज शेयर की हैं। एक तस्वीर में वो खड़ी हैं और आसपास बबल उड़ रहे हैं। इस तस्वीर पर फैंस खूब प्यार उड़ेल रहे हैं। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
प्रियंका चोपड़ा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने मई 2018 में अमेरिकन सिंगर और एक्टर निक जोनस से शादी की थी। दोनों ने जोधपुर के उमैद भवन पैलेस में हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी थी।
मालती मैरी का हुआ जन्म – जनवरी 2022 में प्रियंका और निक के घर पहले बच्चे की किलकारी गूंजी। उन्होंने अपनी बिटिया का नाम मालती मैरी रखा। मालती का जन्म सरोगेसी से हुआ। प्रियंका अक्सर मालती की फोटोज शेयर करती हैं।
Home / Entertainment / प्रियंका चोपड़ा की 2 साल की बेटी मालती मैरी की दोस्तों के साथ प्ले डेट, इन तस्वीरों पर आ जाएगा आपका दिल
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website