Wednesday , October 15 2025 3:50 AM
Home / Entertainment / PRIYANKA CHOPRA की बेटी को पसंद है एक्ट्रेस के पेट्स, गार्डन में मस्ती करते दिखे गीनो और मालती

PRIYANKA CHOPRA की बेटी को पसंद है एक्ट्रेस के पेट्स, गार्डन में मस्ती करते दिखे गीनो और मालती


प्रियंका चोपड़ा अपनी बेटी के साथ खूब टाइम स्पेंड करती हैं। एक्ट्रेस आए दिन बेटी मालती की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। अब उनकी लाडली और पेट डॉग जिनो की मस्ती भरी फोटो सामने आई है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की बेटी मालती मैरी छोटी-सी उम्र में सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई हैं। जब भी मालती की फोटोज या वीडियो सामने आते हैं, मिनटो में वायरल हो जाती है।
मालती अब प्रियंका चोपड़ा के डॉग संग मस्ती करते हुए नजर आईं। एक्ट्रेस के पास तीन डॉग्स हैं-गीनो, डायना और पांडा। इन तीने के अपने इंस्टाग्राम अकाउंट्स भी है। गीनो के इंस्टा अकाउंट पर लेटेस्ट फोटो अपलोड की गई है, जिसमें जीनो मुंह में एक लकड़ी का टुकड़ा लिए हुए मालती के पास खड़ा है और मालती उसे प्यार से निहार रही हैं।
प्रियंका ने मालती के बारे में बात करते हुए कहा, “एक नई मां के रूप में मेरे मन में सभी सेवा और पालन-पोषण करने वालों के लिए बहुत सम्मान है, जो खुद को अगली पीढ़ी के लिए समर्पित करती हैं। मैं उनका आभार व्यक्त करती हूं।”