प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ के साथ-साथ हालिया रिलीज हॉलीवुड फिल्म ‘लव अगेन’ को लेकर भी काफी चर्चा में हैं। 12 मई को प्रियंका की ये फिल्म भारत में भी रिलीज हो रही है। लेकिन इस फिल्म को लेकर जो खबरें सामने आ रही हैं, उससे प्रियंका चोपड़ा के फैन्स को जबरदस्त झटका लग सकता है। दरअसल प्रियंका चोपड़ा की य़े फिल्म अमेरिकन बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हो गई है। बताया जा रहा है कि प्रियंका चोपड़ा, सैम ह्यूगन और सेलिन डायोन स्टारर ये फिल्म तीन दिनों में महज ( $2.38 मिलियन) यानी मात्र 18 करोड़ रुपये की कमाई कर पाई है।
दरअसल Priyanka Chopra की इस फिल्म Love Again को अमेरिकन बॉक्स ऑफिस पर काफी कड़ी टक्कर मिल रही है। मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की फिल्म ‘Guardians of the Galaxy Vol. 3, Evil Dead Rise और Are You There God? It’s Me, Margaret जैसी फिल्मों का जुनून लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। ऐसे में प्रियंका चोपड़ा की इस फिल्म के लिए दर्शकों को अपनी तरफ खींच पाना जरा मुश्किल साबित हो रहा है।
‘लव अगेन’ में प्रियंका चोपड़ा का रोल – फिल्म ‘लव अगेन’ मीरा रे नाम की उस लीड लड़की का किरदार है जो अपने पार्टनर को कार एक्सिडेंट में खो देती है। उसकी यादों में वह इस कदर डूब जाती है कि मीरा अपने मंगेतर के नंबर पर मेसेजेज भेजने लगती है, जबकि वो नंबर अब Rob (Heughan) नाम के किसी और शख्स को अलॉट हो चुका है। रॉब को मीरा का मेसेज काफी इमोशनल लगता है और अब वह Dion की मदद से उससे कनेक्ट करने की कोशिश करता है। इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के हसबैंड निक जोनस भी कैमियो रोल में हैं।
अपना रिकवर कॉस्ट आसानी से निकाल लेगी फिल्म – हालांकि, वरायटी ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि फिल्म का बजट $9 million है और यही वजह है कि फिल्म अपना रिकवर कॉस्ट आसानी से निकाल सकती है। साल 2021 में रिलीज हुई प्रियंका चोपड़ा की Matrix Resurrections के बाद थिएटर में रिलीज होनेवाली उनकी ये पहली फिल्म है। प्रियंका ने साल 2017 में अपनी फिल्म ‘बेवॉच’ से हॉलीवुड डेब्यू किया था। इन दिनों प्रियंका चोपड़ा ओटीटी पर रिलीज हुई ‘सिटाडेल’ में नजर आ रही है। हालांकि, ‘सिटाडेल’ को बनाने और इसके प्रमोशन में ओटीटी ने पानी की तरह पैसा बहाया है। हाल ही में जब मुंबई में इसका प्रीमियर था तो प्रियंका के साथ रिचर्ड मैडन भी स्टार कास्ट के साथ यहां पहुंचे थे। हालांकि, सीरीज वो कमाल दिखाने में नाकाम रही जिसकी उम्मीद की जा रही थी। वैसे, इस वेब सीरीज में प्रियंका चोपड़ा के एक्शन सीक्वेंस की जरूर जमकर तारीफें हो रही हैं।
Home / Entertainment / प्रियंका चोपड़ा की हॉलीवुड फिल्म ‘लव अगेन’ अमेरिकी बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई, नहीं खींच पा रही ऑडियंस