
लांस एंजिलिस: बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और हॉलीवुड की सारा मिशेल गेलार ने एक दूसरे की खुलकर प्रशंसा की है। ‘‘क्वांटिको’’ की 33 वर्षीय अभिनेत्री ने एक साक्षात्कार में कहा कि अमेरिका में अपने स्कूली दिनों में वह ‘‘बफी द वैंपायर स्लेयर’’ में भूमिका निभाने वाली सारा से प्रेरणा लेती थी।
प्रियंका ने कहा, ‘‘जब मैं अमेरिका में हाई स्कूल में थी, वहां मुझे कोई भी एेसा नहीं दिखता था जो मेरे जैसा दिखता हो। मैंने सोचा कि यह सामान्य बात है क्योंकि आप इससे बेहतर नहीं जानते। तो मैं बहुत से अन्य आदर्श लोगों के बारे में सोचती थी, जैसे सारा मिशेल गेलार। प्रियंका ने कहा, ‘‘लेकिन जब मैं 17 वर्ष की आयु में भारत आई और काम के लिए यात्रा करना शुरू किया तो धीरे धीरे मुझे एहसास हुआ कि हम सब एक व्यक्ति जैसे नहीं हो सकते। प्रशंसा से खुश सारा ने ट्विटर पर प्रियंका को धन्यवाद दिया। सारा ने कहा कि उन्हें प्रिंयका के कार्यक्रम देखना बहुत पसंद है और इसलिए वह अपनी तारीफ से बहुत सम्मानित महसूस कर रही हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website