पाकिस्तानी में आयोजित पाकिस्तान सुपर लीग के शुरू होते ही विवादों में घिर गया है। पीेएसएल के पहले मुकाबले में जहां खिलाड़ी डग आउट में फोन का इस्तेमाल करता हुआ दिखाई दिया था। वहीं अब कराची किंग्स के कोच और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डीन जोंस पाक खिलाड़ियों द्वारा डाली गई गंदगी को उठाते हुए नज़र आ रहें हैं।
पीएसएल के एक मैच के दौरान कराची किंग्स के कोच जोंस पाक खिलाड़ियों द्वारा फैलाई गई गंदगी को उठाते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही। सोशल मीडिया पर लोग जोंस के इस नेक की तारीफ भी खूब कर रहें हैं और पाकिस्तानी खिलाड़ियों और पीसीबी की जमकर आलोचना कर रहें है कि महान खिलाड़ी को यह काम करने पड़ रहें हैं।
डीन जोंस ऑस्ट्रेलिया के एक महान बल्लेबाज हैं उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 52 टेस्ट और 164 वनडे मैच खेलें हैं जिसमें क्रमश: 3631 और 6068 रन बनाएं हैं। जोंस ने टेस्ट में 11 शतक जबकि वनडे मैचों में 7 शतक जड़े हैं।
Prophet PBUH said "cleanliness is half of your faith"
— Imran Ahmad (@ImranInc) February 22, 2020
And this is what a non Muslim former cricketer Dean Jones is teaching us in Muslim country. #PSLV2020 pic.twitter.com/yuc8BX8jVH