Friday , August 1 2025 9:41 AM
Home / Video / ‘पंजाबी आ गए ओए’, कनाडा में भारतीय मूल के सिक्योरिटी गार्ड ने शख्स को पीटा तो X यूजर्स ने दिए फनी रिएक्शन, वीडियो वायरल

‘पंजाबी आ गए ओए’, कनाडा में भारतीय मूल के सिक्योरिटी गार्ड ने शख्स को पीटा तो X यूजर्स ने दिए फनी रिएक्शन, वीडियो वायरल


कथित तौर पर कनाडा में भारतीय मूल के एक सिक्योरिटी गार्ड ने एक व्यक्ति की जमकर पिटाई की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो पर कई एक्स यूजर्स ने कमेंट किए हैं। यूजर्स वीडियो को देखकर फनी रिएक्शन दे रहे हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो काफी देखा जा रहा है, जिसमें कथित तौर पर कनाडा में भारतीय मूल का एक सिक्योरिटी गार्ड एक व्यक्ति की पिटाई करता हुआ दिख रहा है। वीडियो के बारे में ज्यादा डिटेल उपलब्ध नहीं है और NBT इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो में पगड़ी धारण किए सुरक्षा गार्ड और शख्स के बीच हाथापाई देखी जा रही है। कुछ ही पलों में गार्ड उस व्यक्ति पर काबू पा लेता है और उसे गेट से बाहर कर देता है।
वीडियो पर कई यूजर्स की प्रतिक्रियाएं आई हैं। कई लोगों ने सुरक्षा गार्ड की त्वरित प्रतिक्रिया और साहस की तारीफ की है। वीडियो को एक्स हैंडल @Gharkakalesh पर शेयर किया गया, जिसे हजारों बार देखा गया। एक यूजर ने लिखा, ”…सरदारजी ने सुरक्षा जांच को भांगड़ा डांस में बदल दिया!”
और क्या बोले इंटरनेट यूजर्स? – एक अन्य यूजर ने कहा, ”सरदार जी पूरे भारत की ओर से लगन वसूल कर रहे हैं।” एक यूजर ने लिखा, ”सरदार जी से पंगा नहीं लेना होता है।” एक व्यक्ति ने लिखा, ” सरदार जी के पास फाइटिंग स्किल्स हैं। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, ”पंजाबी आ गए ओए।”
एक यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा, ”कनाडा अगला पंजाब नहीं है, यह पहले से ही पंजाब से भी बड़ा पंजाब है।” खबर लिखे जाने तक वीडियो पर 82 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके थे।
क्या है वीडियो में? – वीडियो में एक बैकग्राउंड म्यूजिक लगाया गया है। वीडियो महज 17 सेकेंड का है। वीडियो की शुरुआत में सिक्योरिटी गार्ड एक रसीद नुमा चीज हाथ में लिए हुए शख्स से बैग लेने की कोशिश करता है। वह शख्स बैग को नहीं छोड़ता है और सिक्योरिटी गार्ड उसे थप्पड़ जड़ देता है। इस पर शख्स सिक्योरिटी गार्ड पर पलटवार करता है लेकिन वीडियो में पलड़ा सरदार जी का भारी दिखाई देता है। सिक्योरिटी गार्ड उसकी जोरदार तरीके से पिटाई कर उसे बाहर कर देता है।