Tuesday , July 1 2025 2:32 PM
Home / Entertainment / Bollywood / क्वारंटीन टाइमः नीना गुप्ता ने किया ‘झूला आसन’, देखते ही बोलेंगे- कमाल कर दिया
View this post on Instagram

Oye neena ki ho gaee wah bhai wah 👊jhoola aasan

A post shared by Neena Gupta (@neena_gupta) on

क्वारंटीन टाइमः नीना गुप्ता ने किया ‘झूला आसन’, देखते ही बोलेंगे- कमाल कर दिया


बॉलिवुड की वेटरन ऐक्ट्रेस नीना गुप्ता सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव हैं और लगातार वीडियोज और फोटोज शेयर कर रही हैं। इससे पहले उन्होंने अपने पति के बाल काटने का एक वीडियो शेयर किया था।
लॉकडाउन के कारण फिल्म और टीवी की शूटिंग्स बंद होने से बॉलिवुड सिलेब्स अपने घर पर टाइमपास कर रहे हैं। सिलेब्स अपने घर अपनी दिलचस्पी के अनुसार काम कर रहा है और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर रहा है। वेटरन ऐक्ट्रेस नीना गुप्ता घर में बंद होने के दौरान अपनी डाइट का ध्यान रखने के साथ ही योग कर फिटनेस का भी ख्याल रख रही हैं। इसके साथ ही वह अपने फैंस को ‘देसी पिज्जा’ बनाना सिखा हैं। नीना गुप्ता सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव हैं और लगातार वीडियोज और फोटोज शेयर कर रही हैं।
14 सेकेंड का स्लो-मोशन वीडियो
नीना गुप्ता ने रविवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। 14 सेकेंड के स्लो-मोशन वीडियो में वह ‘झूला आसन’ करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘ओए, नीना की हो गई वाह भाई वाह। झूला आसन।’ उनकी योग कला को देख दिव्या दत्ता ने जहां कॉमेंट किया, ‘शानदार’, वहीं गजराज राव ने कॉमेंट में नमस्ते वाले इमोजी बनाया है।
नीना गुप्ता ने सिखाया देसी पिज्जा बनाना
नीना गुप्ता ने एक और वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह रोटी से पिज्जा बनाती नजर आईं, वह भी बिना चीज का प्रयोग किए। इस 51 सेकेंड वीडियो में उन्होंने पिज्जा बनाने का पूरा तरीका समझाया। उन्होंने पहले ही ऑवन में रखे ‘देसी पिज्जा’ को दिखाते हुए कहा कि इसमें चीज का प्रयोग बिल्कुल नहीं किया गया है। पूरा वीडियो देखेंः
नीना गुप्ता की फिल्म
वर्कफ्रंट की बात करें तो नीना गुप्ता आखिरी बार डायरेक्टर अश्विनी अय्यर तिवारी की फिल्म ‘पंगा’ में नजर आई थीं। इस फिल्म में कंगना रनौत लीड रोल में थीं। बताते चलें कि उनकी फिल्म ‘द लास्ट कलर’ ने ऑस्कर अवॉर्ड्स की फीचर फिल्म्स की लिस्ट में जगह बनाई थी। इस फिल्म को भारत में अभी तक रिलीज होने का मौका नहीं मिला है।