
करीना कपूर के चैट शो में सारा अली खान ने बताया कि उन्होंने अपने रिलेशनशिप में कभी धोखा नहीं दिया है और ना ही कभी अपने पार्टनर का फोन चेक किया है। इसके अलावा चैट शो में दोनों के बीच और भी बातें हुईं।
ऐक्ट्रेस सारा अली खान इस समय अपनी मच-अवेटेड फिल्म ‘लव आज कल’ के रिलीज होने का इंतजार कर रही हैं। वहीं, सारा अली खान हाल ही में करीना कपूर के चैट शो में पहुंची और अपने रिलेशनशिप के बारे में खुलकर बात की। करीना कपूर के चैट शो में सारा अली खान ने बताया कि उन्होंने अपने रिलेशनशिप में कभी धोखा नहीं दिया है और ना ही कभी अपने पार्टनर का फोन चेक किया है। इसके अलावा चैट शो में दोनों के बीच और भी बातें हुईं।
करीना के सवाल और सारा के जवाब
आप अपनी सौतेली मम्मी जी को सही जवाब दे रही हैं और सही जवाब देते रहिए यही आपके संस्कार दर्शाते हैं जो आपको आपके मम्मी ने दिया है
कपूर ने सारा अली खान से ‘शरारती मैसेज’ भेजने और वन-नाइट स्टैंड के बारे में सवाल किया। इस पर ऐक्ट्रेस ने कहा कि शरारती मैसेज तो भेजे हैं लेकिन वन-नाइट स्टैंड को लेकर उनका जवाब ना में रहा। करीना कपूर के को-स्टार्स को लेकर सवाल के जवाब में सारा अली खान ने कहा कि उनके चारों को-स्टार्स सुशांत सिंह राजपूत, कार्तिक आर्यन, रणवीर सिंह और वरुण धवन के साथ बहुत अच्छे रिश्ते हैं।
एक फैन ने की सारा अली खान का हाथ चूमने
सारा अली खान की पॉप्युलैरिटी लगातार बढ़ रही है। हाल ही में अपनी बिकीनी वाली तस्वीरों को लेकर खूब चर्चा में रही हैं सारा। सारा पिछले दिनों मालदीव वकेशन पर अपने भाई और मां के साथ पहुंची थीं, जिसकी कई तस्वीरें और विडियो वायरल हुए। अब सारा का एक विडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें जिम से बाहर निकलती सारा का एक फैन हाथ चूमने की कोशिश करता दिखता है और सारा यह देख शॉक्ड रह जाती हैं।
सारा इन फिल्मों में आएंगी नजर
वर्कफ्रंट की बात की जाए तो सारा अली खान डायरेक्टर इम्तियाज अली खान की फिल्म ‘लव आज कल’ में कार्तिक आर्यन के साथ नजर आएंगी। यह फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होगी। इस फिल्म के अलावा वह वरुण धवन के साथ फिल्म ‘कुली नं. 1’ में काम कर रही हैं। इसके साथ ही सारा अली खान डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म ‘अतरंगी रे’ का भी हिस्सा हैं। इस फिल्म अक्षय कुमार और धनुष नजर आएंगे।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website