Saturday , January 10 2026 12:25 PM
Home / News / कोट ऑफ द डे, स्टीव जॉब्स: दूसरों की राय के शोर को अपनी आंतरिक आवाज को दबाने न दें

कोट ऑफ द डे, स्टीव जॉब्स: दूसरों की राय के शोर को अपनी आंतरिक आवाज को दबाने न दें


9 जनवरी 2007… यह वह तारीख है जब अमेरिकी उद्योगपति स्टीव जॉब्स ने आईफोन को लॉन्च कर मल्टी टच डिस्प्ले और टेक्नोलॉजी की दुनिया में नई क्रांति ला दी। इसने स्मार्टफोन की दुनिया को पूरी तरह बदल दिया और टचस्क्रीन इंटरफेस को लोकप्रिय बनाया।
टेक्नोलॉजी की दुनिया में क्रांति लाने वाले एप्पल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स का यह विचार आज भी युवाओं और प्रोफेशनल्स को रास्ता दिखाता है। जॉब्स का मानना था कि ‘दूसरों की राय के शोर को अपनी आंतरिक आवाज को दबाने न दें।’ स्टीव की यही सोच आगे चलकर दुनिया के सबसे बड़े इनोवेशन में से एक की वजह बनी।
स्टीव जॉब्स के इसी आत्मविश्वास और दूरदृष्टि का नतीजा था आईफोन, जो कि आज स्मार्टफोन की दुनिया का बेताज बादशाह बना हुआ है। वह आईफोन सिर्फ एक मोबाइल फोन नहीं, बल्कि इनोवेशन, साहस और आत्मविश्वास का प्रतीक माना जाता है। उस समय कई विशेषज्ञों ने इस प्रयोग पर सवाल उठाए थे, लेकिन जॉब्स अपनी निर्णय पर डटे रहे और नतीजा इतिहास बन गया।