Monday , December 22 2025 1:15 PM
Home / Entertainment / Bollywood / The Kashmir Files के लिए आर. माधवन ने कही दिल की बात

The Kashmir Files के लिए आर. माधवन ने कही दिल की बात

‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) की आर. माधवन (R Madhavan) ने तारीफ करते हुए कहा है यह अविश्वसनीय और अभूतपूर्व है…इसलिए काफी जलन हो रही है और साथ ही फिल्म द कश्मीर फाइल्स की टीम के लिए गर्व भी महसूस हो रहा है। ससे पहले किरण खेर ने भी अनुपम खेर स्टारर इस फिल्म की तारीफ सोशल मीडिया पर की थी।
‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) को आम लोगों के साथ-साथ फिल्मी सितारों से भी भरकर तारीफें मिल रही हैं। अब इसी लिस्ट में नया नाम है बॉलिवुड के चहेते स्टार आर. माधवन (R Madhavan) का। आर. माधवन ने ट्वीट कर फिल्म की तारीफ करते हुए ईर्ष्या की भी बात कही है।
माधवन ने ट्वीट में लिखा है, ‘यह अविश्वसनीय और अभूतपूर्व है…इसलिए काफी जलन हो रही है और साथ ही फिल्म द कश्मीर फाइल्स की टीम के लिए गर्व भी महसूस हो रहा है।’
इससे पहले किरण खेर ने भी अनुपम खेर स्टारर इस फिल्म की तारीफ सोशल मीडिया पर की थी। उन्होंने विवेक अग्निहोत्री, अनुपम खेर और पूरी टीम को फिल्म की सफलता की बधाई दी थी। उन्होंने लिखा, ‘विवेक अग्निहोत्री, अनुपम खेर और कश्मीर फाइल्स की पूरी टीम को शानदार सफलता के लिए शुभकामनाएं। फिल्म में दिखाए गए कठोर और दुखद सच ने हर किसी को खूब प्रभावित किया है। यह मानवीय संकट का एक ऐसा काल है, जिससे कई सालों तक अनदेखा किया गया था। बहुत बढ़िया। जय हो।’
11 मार्च को रिलीज़ हुए इस फिल्म को पहले काफी कम स्क्रीन्स मिले थे। फिल्म पर दर्शकों को टूटते देखकर रिलीज़ होने के तीसरे दीन इसकी संख्या बढ़ाकर 2000 कर दी गई। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है।