Thursday , January 29 2026 3:56 AM
Home / Entertainment / Bollywood / राहुल रॉय ‘वेलकम टू रशिया’ से वापसी कर रहे

राहुल रॉय ‘वेलकम टू रशिया’ से वापसी कर रहे


फिल्म ‘आशिकी’ के अभिनेता राहुल रॉय ‘वेलकम टू रशिया’ से एक बार फिर हिंदी सिनेमा में वापसी कर रहे हैं।
उन्होंने अपने बैनर राहुल रॉय प्रोडक्शंस के तले बनने वाली एक और फिल्म की घोषणा भी की है।
सामाजिक मुद्दे पर आधारित फिल्म के नाम की फिलहाल घोषणा नहीं हुई है लेकिन इसका निर्देशन वीरेंद्र ललित करेंगे।
राहुल ने बयान में कहा, ‘‘यह फिल्म सेना की पृष्ठभूमि पर है लेकिन यह विषय आज के समय के लिए प्रासंगिक है क्योंकि यह समाज, परिवार, देश और साथियों के प्रति ईमानदारी, कर्तव्य और सम्मान से संबंधित है।’’