बीजिंग: चीन के एक रेलवे स्टेशन में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसे देख किसी की भी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी। रेलवे वर्कर के होश उस वक्त उड़ गए जब उसने बाओटौ स्टेशन की सीसीटीवी फुटेज में कुछ ऐसा देखा जिसे देख शाद आपके भी पसीने छूट जाएं। आज हम आपको जो इस रेलवे वर्कर ने वीडियो में देखा आपके लिए लेकर आए हैं।
बाओटौ स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में एक फुटेज कैप्चर हुई जिसमें स्टेशन में एक भूतिया ट्रेन आती नजर आ रही है। इस ट्रेन का सिर्फ आउटलाइन और हैडलाइट ही नजर आ रही है। ये भूतिया ट्रेन स्टेशन में ऐसे एंटर हुई जैसे ये पैसेंजर्स को लेकर ही जाएगी। ट्रेन की परछाई और आउटलाइन के अलावा कुछ भी नजर नहीं आ रहा है। इस रेलवे वर्कर का कहना है कि पिछले 12 सालों में उसने कभी कुछ भी ऐसा नहीं देखा और आशा करता है कि न ही कभी ऐसा कुछ देखे। इस वीडियो फुटेज को यू-ट्यूब पर The Hidden Underbelly 2.0 नामक के एक चैनल ने पोस्ट किया।