
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रजत पाटीदार की कप्तानी में पंजाब किंग्स को हराकर अपना पहला आईपीएल खिताब जीता। हालांकि, जीत के बाद भी हर तरफ विराट कोहली की चर्चा हो रही है, जो पहले सीजन से टीम का हिस्सा रहे हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खाते में पहली आईपीएल ट्रॉफी आ गई है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर आरसीबी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ खिताबी मुकाबले को 6 रनों से अपने नाम किया। इस तरह रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी का आईपीएल खिताब जीतने का सपना पूरा हुआ। मध्य प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले 32 साल के पाटीदार को इसी सीजन टीम की कप्तानी मिली थी। उन्होंने कमाल करते हुए टीम का 18 साल का सपना पूरा करवा दिया।
हर तरफ विराट कोहली की बात – भले ही रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी को जीत मिली है। लेकिन हर तरफ बात सिर्फ और सिर्फ विराट कोहली की ही हो रही है। विराट पहले सीजन से आरसीबी का हिस्सा हैं। कई सालों तक वह टीम के कप्तान रहे। इसके बाद भी ट्रॉफी नहीं जीत पाए। अब जब आरसीबी ने ट्रॉफी जीत ली है तो विराट ही विराट हर तरफ हैं। टीवी से लेकर सोशल मीडिया पर विराट छाए हुए हैं। वहीं कप्तान रजत पाटीदार की चर्चा काफी कम हो रही है। पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी ने 13 में से 10 मैच जीते हैं।
अय्यर वाला हाल न हो जाए – केकेआर ने पिछले सीजन आईपीएल का खिताब जीता था। टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर थे। उनकी कप्तानी शानदार रही। फाइनल मुकाबले में केकेआर ने एकतरफा जीत हासिल की। लेकिन बात सिर्फ और सिर्फ गौतम गंभीर की हुई। गंभीर टीम से मेंटर के रूप में जुड़े थे। जीत का पूरा क्रेडिट उन्हें ही मिल गया। केकेआर की जीत के बाद उन्हें भारतीय टीम के हेड कोच पद की जिम्मेदारी भी मिल गई।
केकेआर से अलग हुए अय्यर – श्रेयस अय्यर को भी महसूस हुआ कि उन्हें जीत का क्रेडिट नहीं मिला। इसकी वजह से उन्होंने आईपीएल 2025 से पहले रिटेन नहीं होने का फैसला किया। श्रेयस को नीलामी में पंजाब किंग्स ने खरीद लिया। उनकी कप्तानी में टीम फाइनल में तो पहुंची लेकिन खिताब नहीं जीत पाई। दूसरी तरफ डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर 14 मैचों में 12 पॉइंट के साथ टेबल में 8वें नंबर पर रही।
Home / Sports / रजत पाटीदार का कहीं श्रेयस अय्यर वाला हाल न हो जाए, खिताबी जीत के श्रेय के हकदार सिर्फ विराट कोहली नहीं
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website