
राजकुमार राव ने कहा, ‘मैं नवोदित कलाकारों को अक्सर यही कहता हूं कि सिर्फ इसलिए कि आपके दोस्तों ने आपसे कहा कि आप अच्छी मिमिक्री कर लेते हैं या आप अच्छे दिखते हैं, तो अब आपको मुंबई चले जाना चाहिए, ऐसा न करें। बिना तैयारी के मुंबई में न आएं।’
फिल्मों में अपनी ऐक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लेने वाले बॉलिवुड ऐक्टर राजकुमार राव का कहना है कि सिनेमा में बदलाव आ रहा है। ऐसे में ऐक्टर बनने की चाहत रखने वाले कलाकार बिना किसी तैयारी के मुंबई में न आएं।
‘मुझे अपनी कला से प्यार हो गया था’ : एक कार्यक्रम में राजकुमार राव ने कहा, ‘मेरे पास बस यही एक टैलेंट था कि मुझे अपनी कला से प्यार हो गया था। बचपन से ही मुझे एक्टिंग भाने लगा था। मैं कभी पैसे या शोहरत के पीछे नहीं भागा। मैं खुद में सोचा कि यही एक चीज है जिससे मुझे वाकई में लगाव है और जिंदगी भर इसे ही करना चाहता हूं। मैंने दिल्ली में थिएटर करना शुरू कर दिया और बाद में पुणे के फिल्म इंस्टीट्यूट में शामिल हो गया, क्योंकि मैं इस शहर में बिना किसी तैयारी के नहीं आना चाहता था।’
खुद को प्रशिक्षित करने के बाद मुंबई आएं : राजकुमार राव ने आगे कहा, ‘मैं पहले खुद को प्रशिक्षित करना चाहता था। मैं नवोदित कलाकारों को अक्सर यही कहता हूं कि सिर्फ इसलिए कि आपके दोस्तों ने आपसे कहा कि आप अच्छी मिमिक्री कर लेते हैं या आप अच्छे दिखते हैं, तो अब आपको मुंबई चले जाना चाहिए, ऐसा न करें। बिना तैयारी के मुंबई में न आएं। खासकर अब, जब सिनेमा बदल रहा है। हमें प्रतिभाओं की जरूरत है, इसलिए खुद को पहले प्रशिक्षित करें और फिर मुंबई आएं, क्योंकि यहां कई सारे बेहतरीन मौके हैं।’
राजकुमार राव की आने वाली फिल्में : राजकुमार राव के वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार फिल्म ‘द वाइट टाइगर’ में प्रियंका चोपड़ा के साथ नजर आए थे। अब राजकुमार राव फिल्म ‘बधाई दो’ में भूमि पेडनेकर के साथ, फिल्म ‘हम दो हमारे दो’ में कृति सैनन के साथ, फिल्म ‘रूहीआफ्जा’ में जाह्नवी कपूर के साथ काम करते दिखाई देंगे।
Home / Entertainment / Bollywood / राजकुमार राव ने मुंबई में ऐक्टर बनने की चाहत लेकर आने वालों को दी ये राय
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website