Thursday , December 12 2024 11:44 AM
Home / Entertainment / Bollywood / राखी गुलजार ने बिग बी को कहा था एवरेज एक्टर

राखी गुलजार ने बिग बी को कहा था एवरेज एक्टर


राखी गुलजार बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अपने करियर में ऐसी फिल्में दीं, जिन्हें आज भी देखकर आंखें खुली की खुली रह जाती हैं। राखी का जन्म भारत की आजादी के दिन ही हुआ था। वो स्वतंत्रता दिवस पर पैदा हुई थीं। राखी, आशा पारेख के साथ 1970-1974 तक दूसरी हाई पेड एक्ट्रेस थीं। उन्होंने 1975-1980 तक रीना रॉय और परवीन बाबी के साथ एक ही टैग शेयर किया। राखी गुलजार और शशि कपूर की ऑन-स्क्रीन जोड़ी ने एक साथ 10 फिल्में कीं। 4 बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं और 6 बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रहीं। राखी ने अपने करियर में हिट फिल्मों के साथ खूब झंडे गाड़े।
अमिताभ के साथ राखी की फिल्में : अमिताभ बच्चन के साथ राखी की फिल्मों में 5 हिट फिल्में थीं। ‘कभी कभी (1976)’, ‘मुकद्दर का सिकंदर’, ‘कसम वादे’, ‘त्रिशूल’, ‘काला पत्थर’ और 3 फ्लॉप ‘जुर्माना’, ‘बरसात की एक रात’, और ‘बेमिसाल’। उनके करीबी दोस्त सुनील दत्त और शशि कपूर थे। राखी के बारे में एक और खास बात ये है कि उन्होंने अपने करियर में कई विमेन बेस्ड फिल्में की, जहां उनके करियर के चरम पर फिल्म में कोई बड़ा स्टार नहीं था।

अब की फिल्में टेस्टलेस
एक बार एक इंटरव्यू में राखी ने बताया था कि अमिताभ बच्चन के बारे में वो ये सोचती थीं कि वो वर्सटाइल नहीं हैं और एक दौर में कई बुरी फिल्में लेकर आए थे। इस पर उन्होंने कहा था, ‘मैं आज के सिनेमा को जज करने वाली कोई नहीं हूं लेकिन अगर आप जोर देते हैं तो ये मेरी निजी राय है। आज की हिट फिल्मों में सात दिनों की शेल्फ लाइफ होती है, गाने समझ से बाहर होते हैं और संगीत में इतना शोर होता है।’

अमिताभ बुरी फिल्में लेकर आए
उन्होंने आगे कहा, ‘राजेश खन्ना अच्छी फिल्में लेकर आए। अमिताभ बच्चन बुरी फिल्में लेकर आए। मुझे डीडीएलजे के बाद शाहरुख की एक भी फिल्म पसंद नहीं आई। आप कभी रोबोट बनाते हो, कभी सुपरमैन। आप क्या साबित करना चाहते हैं? ‘तारे ज़मीन पर’ आखिरी हिंदी फिल्म थी जिसे मैंने थिएटर में देखा था।’

बच्चन और राखी की जोड़ी
ऐसा नहीं है कि राखी ने अमिताभ के साथ फिल्में नहीं की हैं। उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ 5 हिट फिल्में कभी कभी (1976), मुकद्दर का सिकंदर, कसम वादे, त्रिशूल, काला पत्थर और 3 फ्लॉप – जुर्माना, बरसात की एक रात और बेमिसाल की हैं। इसके अलावा भी कई फिल्में थीं, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं।

फिल्मों को लेकर हमेशा रहीं अडिग
स्क्रॉल डॉट इन के साथ बात करते हुए राखी ने 2019 में कहा था, ‘लोगों ने मुझे बताया कि मेरा करियर बर्बाद हो गया। एक बार मुझे दिलीप कुमार के साथ काम करने का मौका मिला। उनके साथ काम करना खुशी की बात थी और फिर वहां लंबू (लंबा आदमी) था।’ उन्होंने अमिताभ को ‘लंबा आदमी’ कहा। उन्होंने उसी साल बेमिसाल में अमिताभ के साथ रोमांटिक जोड़ी बनने के बारे में भी बात की थी। उन्होंने कहा, ‘अगर मुझे खुद की तारीफ करनी है और खुद को कुछ श्रेय देना है, तो यह इस बात के लिए है कि एक तरफ शक्ति थी और दूसरी तरफ बेमिसाल और मैंने दोनों फिल्मों को नहीं मिलाया।