
टीवी एक्ट्रेस राखी सावंत इन दिनों अपनी तीसरी शादी को लेकर चर्चा में हैं, जो वो पाकिस्तान में करने वाली हैं। हालांकि, डोडी खान ने उनका दिल तोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि वो राखी से शादी नहीं कर सकते हैं, लेकिन वो उसे पाकिस्तान की बहू बनाएंगे। पढ़ें रिपोर्ट।
टीवी की ‘ड्रामा क्वीन’ और ‘बिग बॉस’ की एक्स कंटेस्टेंट राखी सावंत तबसे सुर्खियां बटोर रही हैं, जबसे उन्होंने कहा कि वो पाकिस्तान की बहू बनना चाहती हैं। उनसे शादी के लिए तैयार शख्स का नाम डोडी खान बताया जा रहा था, जो पड़ोसी मुल्क में एक्टर और बिजनेसमैन हैं। राखी ने कहा था कि ये शादी इस्लामिक रीति-रिवाज से होगी और शादी के बाद वो भारत में रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेंगी व हनीमून के लिए नीदरलैंड या स्विट्जरलैंड जाएंगी। पर इससे पहले ही राखी का दिल टूट गया है। खबर आ रही है कि डोडी खान ने राखी से शादी के लिए इनकार कर दिया है।
बताया जा रहा है कि Rakhi Sawant इस बात से दुखी और परेशान हैं कि पाकिस्तानी एक्टर-बिजनेसमैन डोडी खान ने उनसे शादी करने से इनकार कर दिया है। गुरुवार रात डोडी खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो अपलोड करके स्पष्ट किया कि वह राखी से शादी नहीं करने जा रहे हैं। इस पर रिएक्शन देते हुए राखी ने कमेंट सेक्शन में आंसू भरी आंखें और टूटे हुए दिल वाले कई इमोजी पोस्ट किए।
राखी के फैंस पूछ रहे हैं सवाल – राखी के कई फैंस ने भी डोडी के वीडियो पर रिएक्ट किया और उनसे इंडियन एक्ट्रेस की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए सवाल किया। एक फैन ने लिखा, ‘पहले बिना सोचे प्रपोज करना था? ओह, यह बहुत दुखद है, लोगों की कौन परवाह करता है। आपको और राखी को मीडिया की परवाह किए बिना शादी कर लेनी चाहिए और खुशहाल जीवन जीना चाहिए, लोग हमेशा आलोचना करेंगे।’
राखी से शादी नहीं करेंगे डोडी खान! – डोडी खान ने वीडियो में कहा कि उन्होंने भले ही राखी को शादी के लिए प्रपोज किया हो, लेकिन वे शादी नहीं करने जा रहे हैं। उन्होंने राखी की तारीफ की। राखी ने अतीत में जो भी झेला है, उसका जिक्र किया। कहा कि उनकी बहादुरी के कारण ही वो उन्हें बहुत पसंद करते हैं।
Home / Entertainment / Bollywood / राखी सावंत की शादी होने से पहले ही टूटी! डोडी खान ने पीछे खींचे कदम, पर किया वादा- वो पाकिस्तान की बहू बनेगी!
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website