Wednesday , October 15 2025 1:14 PM
Home / Entertainment / Bollywood / कंधे पर गमछा और ..ब्लैक कुर्ता पजामा..नंगे पांव सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे राम चरण, एक्टर के अंदाज से इंप्रेस हुए फैंस

कंधे पर गमछा और ..ब्लैक कुर्ता पजामा..नंगे पांव सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे राम चरण, एक्टर के अंदाज से इंप्रेस हुए फैंस


साउथ एक्टर राम चरण ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग के दम पर फैंस के बीच एक अलग ही पहचान बनाई है। न सिर्फ एक्टिंग, बल्कि वह अपने स्वीट जेस्चर के लिए भी हमेशा फैंस का दिल जीतते हैं। लोग एक्टर की एक झलक पाने को हमेशा बेताब रहते हैं। इसी बीच बीते मंगलवार राम चरण को मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन के लिए स्पॉट किया गया। इस दौरान वह अपने अंदाज से लोगों का खूब दिल जीतते नजर आए, जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि राम चरण नंगे पांव दर्शन के लिए सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे। माथे पर तिलक, कंधे पर गमछा और ब्लैक कुर्ता पजामा में एक्टर का जबरदस्त लुक देखने को मिला।
मालूम हो, यह पहली बार नहीं है, जब राम चरण नंगे पांव दिखे हों। इससे पहले ऑस्कर अवॉर्ड में जाने से पहले भी रामचरण नंगे पांव दिखाई दिए थे. एक बार गेटी गैलेक्सी थिएटर के बाहर भी इसी अवतार में देखा जा चुका है. इस दौरान भी उन्होंने चप्पल नहीं पहनी थी.