
रामायण में ‘श्रीराम’ का किरदार निभाने वाले अभिनेता और भाजपा से लोकसभा प्रत्याशी अरुण गोविल 26 मार्च को मेरठ पहुंचे। उन्होंने कहा कि मेरठ की जनता को अपना प्यार देने आया हूं। अरुण गोविल ने पत्रकारों से कहा कि भाजपा के टिकट पर मेरठ से चुनाव लड़ने का मौका पाकर बेहद रोमांचित हैं। उन्होंने कहा, ‘मेरठ की जनता को प्यार और मोहब्बत देने आया हूं। मेरठ की सभी यादें आंखों के सामने घूम रही हैं। यहां की गलियां, स्कूल और घर सब याद आ रहा है।’
उन्होंने कहा कि मेरठ उनकी अपनी जगह है। जो काम पहले करते थे वही अब भी करेंगे – बस उसका रूप बदल जाएगा। अरुण गोविल ने कंगना रनौत पर हुई टिप्पणी पर बोलने से इनकार कर दिया। रामायण के लीड एक्टर का जन्म मेरठ कैंट में हुआ था। उनके पिता मेरठ नगर पालिका में जलकल अभियंता थे।
एक्टर अरुण गोविल, जिन्होंने टीवी की दुनिया में तो अपनी धाक जमाई ही। साथ ही फिल्मों में भी शानदार काम किया है। अब वह यामी गौतम के साथ फिल्म ‘आर्टिकल 370’ में नजर आ रहे हैं। इसमें उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका निभाई है। आज हम उनकी नेट वर्थ के बारे में बात करेंगे।
अरुण गोविल को लोग आज भी भगवान राम के रूप में पहचानते हैं और उसी रूप में देखते हैं। जहां भी वह नजर आते हैं, उनके पैरों में गिरकर आशीर्वाद लेते हैं। इस किरदार से जहां उन्होंने पॉप्युलैरिटी हासिल की। वहीं, इसके कारण उन्हें नुकसान भी हुआ क्योंकि मेकर्स उन्हें कास्ट नहीं करते थे। उनकी राम वाली छवि के कारण अच्छे रोल्स नहीं मिलते थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरुण गोविल को ‘रामायण’ के प्रत्येक एपिसोड के लिए लगभग 51 हजार रुपये का भुगतान किया गया था। इसके 81 एपिसोड प्रसारित हुए थे। ऐसे में अनुमान लगाया जाए तो उन्हें लगभग 40 लाख रुपये फीस के तौर पर दिए गए थे।
रामानंद सागर के शो से फेमस होने के बाद अरुण गोविल की फीस में 25 पर्सेंट की बढ़ोत्तरी हुई। और नतीजन ‘ओह माय गॉड 2’ में उन्हें 50 लाख रुपये फीस दी गई थी। जबकि इसमें उनका रोल बहुत ही छोटा था।
‘कोईमोई’ के मुताबिक, अरुण गोविल की कुल संपत्ति 2024 में लगभग 38 करोड़ बताई गई है। हालांकि, मौजूदा समय में उनकी नेट वर्थ 5 मिलियन डॉलर से 6 मिलियन डॉलर बताई गई है, जो लगभग 41 करोड़ से 49 करोड़ रुपये हो सकती है।
अरुण गोविल की पत्नी का नाम श्रीलेखा गोविल है। इनके दो बच्चे हैं, जो मुंबई में ही रहते हैं। बेटा बैंक में नौकरी करता है तो बेटी भी पढ़ाई कर रही है।
सुनील लहरी का रिएक्शन – ‘रामायण’ में लक्ष्मण के रोल से मशहूर हुए सुनील लहरी ने अरुण गोविल को टिकट मिलने पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा, ‘मैं वास्तव में उनके लिए बहुत खुश हूं। ऐसा लगता है कि परिवार में किसी को देश की सेवा करने का मौका मिला है। मैं उन्हें शुभकामनाएं और बधाई देता हूं। उनके प्रयास सफल होंगे, अगर उन्हें मौका दिया है गया है। मुझे यकीन है कि वह न्याय करेंगे क्योंकि कहीं न कहीं उनके अंदर ही अंदर राम मौजूद हैं।
Home / Entertainment / Bollywood / ‘उनके अंदर कहीं न कहीं राम मौजूद हैं…’, अरुण गोविल को मिला लोकसभा का टिकट तो ‘लक्ष्मण’ सुनील लहरी ने दी बधाई
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website