
डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के गिरफ्तार होने के बाद पंजाब-हरियाणा में फैली हिंसा का असर आम लोगों के साथ सेलिब्रिटीज पर भी पड़ा है। इस विवाद ने एक्ट्रेस आलिया भट्ट के लिए मुश्किले खड़ी कर दी है। बता दें कि आलिया इन दिनों आपनी आने वाली फिल्म राजी की शूटिंग के व्यस्त है। जिसकें चहते वो इन दिनों पटियाला में है। लेकिन विवाद के बाद न केवल शूटिंग रोकनी पड़ी, बल्कि सभी स्टार को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आलिया भट्ट के साथ विक्की कौशल लीड रोल में होंगे। एक अखबार में छपी खबर के अनुसार, बीते शुक्रवार दोपहर फिल्म की शूटिंग के बीच जैसे ही राम रहीम को दोषी ठहराए जाने की खबर के बाद हिंसा फैलने की बातें सामने आई, इसके बाद से फिल्म की शूटिंग रोक दी गई। मेघना का मानना था कि ऐसे हालात में शूटिंग करना संभव नहीं। टीम को शहर के अलग-अलग हिस्सों में जाकर शूट करना था, जो ऐसे हालातों में जोखिम भरा होता। मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं बंद होने के बाद शूटिंग जारी रखना परेशानी भरा होता, ऐसे में शूटिंग रोक दी गई।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website