
भारत के सबसे बड़े धार्मिक ग्रंथ और पौराणिक कथा ‘रामायण’ को अब बड़े पर्दे पर उतारा जाएगा। इस फिल्म को बनाने के लिए फिल्म प्रोड्यूसर्स ने यूपी सरकार के साथ मेमोरेंडम ऑफ अंडर्स्टैंडिंग यानि एमओयू साइन किया है। ये फिल्म 3डी में बनाई जाएगी। इस करार को फिल्म निर्माताओं अल्लू अरविंद, नामित मल्होत्रा और मधु मंतेना ने किया है। खबरों की मानें तो ये फिल्म 3 सीरीज और तीन अलग-अलग भाषाओं तमिल, तेलुगु और हिंदी में बनाई जाएगी।
इस फिल्म के लिए करार अभी हाल ही में हुए इन्वेस्टर समिट के दौरान किया गया है। इस फिल्म के निर्माता मधु मंतेना ने कहा है कि, ‘500 करोड़ रुपए के बजट के साथ भारत की सबसे महंगी फिल्म बनाने का हमने विचार रखा है।’
आगे उन्होंने कहा कि, ‘वो एक नई टेक्नोलॉजी और वीएफएक्स के साथ इस पौराणिक कथा को एक बार फिर से नई पीढ़ी के दर्शकों के लिए लाना चाहते हैं।’ आपको बता दें कि, इससे पहले इतने बड़े बजट की कोई भी फिल्म अब तक नहीं बनी है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website