
कतर में रहने वाले भारतीय रमेश कन्नन ने लकी ड्रॉ में जैकपॉट हासिल किया है। अबू धाबी में आखिरी बिग टिकट लाइव ड्रॉ सीरीज 262 में रमेश का 1 करोड़ दिरहम (करीब 22 करोड़ भारतीय रुपए) का इनाम निकला है। रमेश पिछले 15 साल से कतर में रह रहे हैं। कतर को अपना घर मानने वाले मैकेनिकल तकनीशियन रमेश का कहना है कि इस जैकपॉट के बाद उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है। वह कहते हैं कि रमजान का पाक महीना उनके लिए बड़ा सौभाग्य लेकर आया है।
खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, रमेश ने बताया कि उनका टिकट नंबर 056845 था। ये टिकट उन्होंने 29 मार्च को खरीदा था। उस समय दो खरीदो-एक मुफ्त चल रहा था तो उन्होंने ऑनलाइन टिकट खरीद लिया। यह टिकट उन्होंने अपने 10 दोस्तों के साथ मिलकर खरीदा था। लाइव शो के दौरान जब होस्ट रिचर्ड और बाउचरा ने विजेता के तौर पर रमेश का नाम लिया तो वह खुशी से उछल पड़े।
‘मुझे उम्मीद थी, जरूर मिलेगी जीत’ – रमेश का कहना है कि रमजान के पवित्र महीने में जीत हासिल कर खुद को धन्य मान रहे हैं। उन्होंने कहा, “मुझे जीत की पूरी उम्मीद थी और हर महीने मैं प्रार्थना करता था कि मैं जीतूं। पिछले महीने मैं भव्य पुरस्कार जीतने से केवल एक नंबर पीछे था। मेरे पास एक अंक को छोड़कर संख्याओं का समान क्रम था। मुझे तब थोड़ा दुख हुआ लेकिन मुझे पता था कि एक दिन मैं जीतूंगा। आखिरकार वह दिन आया और मुझे इनाम मिला।”
बिग टिकट रैफल ड्रा में भाग लेने के कारणों के बारे में पूछे जाने पर पहली बार विजेता बने रमेश ने कहा कि वह भारत में अपने परिवार के लिए अपना घर बनाने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत में वह किराए पर रहते हैं और परिवार के लिए एक घर बनाना चाहते थे। इस जैकपॉट के बाद मैं आखिरकार अपने सपनों का घर बना सकता हूं, जहां मेरी पत्नी, बहन और माता-पिता रह सकते हैं।
Home / Off- Beat / कतर में रह रहे भारतीय रमेश की रमजान में खुली किस्मत, लगी 22 करोड़ की लॉटरी, एक झटके में मालामाल
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website