
आवारा कुत्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के हालिया आदेश के बाद कन्नड़ एक्ट्रेस और पूर्व सांसद राम्या ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा कॉमेंट किया है जिसे लेकर बहस शुरू हो गई है। राम्या ने आवारा कुत्तों के बचाव में जो कहा है, उसे काफी लोग मर्दों का अपमान मान रहे हैं और अब इसे लेकर तीखी बहस जारी है।
साउथ सिनेमा की एक्ट्रेस राम्या एक बार फिर कॉन्ट्रोवर्सी के बीच हैं और इस बार उनके पोस्ट पर लोगों ने आपत्ति जताई है। सड़क पर घूमने वाले आवारा कुत्तों के बचाव में उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है।
बता दें कि राम्या ने सड़क के कुत्तों और लोगों की सुरक्षा पर दिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। बता दें कि कोर्ट ने गुरुवार को आवारा कुत्तों के मामले में सुनवाई की। इससे पहले बुधवार को कोर्ट ने देश भर में कुत्तों के काटने की घटनाओं में बढ़ोतरी और नगर निगम अधिकारियों और स्थानीय निकायों द्वारा एनिमल बर्थ कंट्रोल (एबीसी) नियमों को प्रभावी ढंग से लागू करने में विफलता पर चिंता जताई थी। जस्टिस विक्रम नाथ की अगुवाई वाली बेंच ने कहा कि हमें पता है कि ये सब हो रहा है। बच्चों और बड़ों को कुत्ते काट रहे हैं, लोग मर रहे हैं, पिछले 20 दिनों में ही दो जज जानवरों से जुड़े सड़क हादसों में शामिल थे। कोर्ट ने कहा ये अनुमान लगाना असंभव है कि कौन सा कुत्ता काटेगा और कौन सा नहीं और पब्लिक प्लेस पर कुत्तों से सुरक्षा को लेकर चिंता जताई।
राम्या ने कहा- इसका मतलब ये होगा कि सभी पुरुषों को जेल में डाल देना चाहिए? – इसी आदेश पर अपनी बात रखते हुए एक्ट्रेस राम्या ने लिखा कि किसी आदमी के मन को पढ़ना और ये अनुमान लगाना भी उतना ही असंभव है कि कौन रेप या हत्या जैसे अपराध करेगा। उन्होंने सावल दागते हुए लिखा है, ‘क्या इसका मतलब ये होगा कि सभी पुरुषों को जेल में डाल देना चाहिए?’ व्यंग्य भरे उनके इस लहजे को लेकर बहस छिड़ गई है।
Home / Entertainment / Bollywood / राम्या ने आवारा कुत्तों से की ‘मर्दों’ की तुलना, एक्ट्रेस के पोस्ट पर मची हाय तौबा
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website