Tuesday , November 18 2025 10:20 PM
Home / Entertainment / Bollywood / रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने परिवार संग यूं मनाया न्यू ईयर का जश्न, पापा की गोद में चिपकी राहा ने खींचा ध्यान

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने परिवार संग यूं मनाया न्यू ईयर का जश्न, पापा की गोद में चिपकी राहा ने खींचा ध्यान


रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने परिवार के साथ धूमधाम से नया साल मनाया। नीतू कपूर ने सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं, जो वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में समारा और नन्ही राहा ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने जोरदार अंदाज में नए साल 2025 का स्वागत किया। उन्होंने पूरे परिवार के साथ हैप्पी न्यू ईयर मनाया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। पर इन तस्वीरों में राहा ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। रणबीर की लाडली उनकी गोद में चिपकी हुई नजर आई। राहा ने फ्लोरल प्रिंट वाली फ्रॉक पहनी थी, जिसमें वह बहुत ही क्यूट लग रही थी।
रणबीर और आलिया के साथ नीतू कपूर, समधन सोनी राजदान, बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी और दामाद भरत साहनी के अलावा परिवार के और भी लोग थे। नए साल के जश्न के बीच उन्होंने खूब पोज दिए और तस्वीरें खिंचवाई। धमाकेदार सेलिब्रेशन हुआ, जिसकी झलक रिद्धिमा ने भी दिखाई है।
नीतू कपूर ने दिखाई न्यू ईयर सेलिब्रेशन की झलक – नीतू कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं, जिन पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं। एक फैन ने लिखा है, ‘हैप्पी फैमिली।’ एक अन्य फैन ने कमेंट लिखा, ‘रणबीर कपूर बहुत हैंडसम लग रहे हैं।’ एक और कमेंट है, ‘कभी किसी की नजर ना लगे।’ पर राहा ने सबका ध्यान खींचा। वह कैमरे की ओर नहीं देख रही थी और पापा रणबीर की गोद में चिपकी थी। ॉ
राहा बनीं पपाराजी की फेवरेट – कुछ दिन पहले ही क्रिसमस पर भी राहा ने सबका दिल जीत लिया था। वह पपाराजी को हैलो बोलती और मैरी क्रिसमस बोलती नजर आई थीं। इसके बाद जब रणबीर और आलिया एयरपोर्ट पर दिखे, तो भी राहा ने पपाराजी की तरफ स्माइल करते हुए हाथ हिलाया था।